जिले में नहीं थम रहा संक्रामक रोग

By Edited By: Publish:Wed, 27 Aug 2014 06:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 Aug 2014 06:03 PM (IST)
जिले में नहीं थम रहा संक्रामक रोग

रायबरेली, जागरण संवाददाता : मौसम में हो रहे लगातार परिवर्तन के कारण संक्रामक रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। परिणाम स्वरूप जिला अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है। इमरजेंसी में हालात यह है कि स्टेचर पर ही चिकित्सक मरीज का इलाज कर रहे है। बुधवार को जिले में बुखार के कारण तीन मौते हुई हैं। बावजूद इसके जिला अस्पताल प्रबंधन सावधान नही हुआ है। बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों का फैलना शुरू हो गया है। रोजाना जिला अस्पताल में खास कर मच्छरजनित बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ रही है। इस कारण जिला अस्पताल उल्टी-दस्त, बुखार और डायरिया के मरीजों से फुल हो गया है। अब मरीज निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। गांवों मे संक्रामक बीमारियां गंदगी और प्रदूषित पानी पीने से फैल रही है। हालात यह है कि रविवार होने के कारण इमरजेंसी में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या काफी रही। जिसमें साधारण मरीजों को चिकित्सकों ने दवाइयां देकर घर भेज दिया। जबकि गंभीर मरीजों को भर्ती कर इलाज करने में जुटे हुए है। वर्तमान में स्थिति यह है कि करीब दो सौ बेड वाले राणा बेनी माधव जिला अस्पातल में एक भी बेड खाली नहीं है। अस्पातल के वार्डो में मरीजों व उनके तीमारदारों के कारण पैर रखना तक मुश्किल है। इस कारण अब बीमार निजी अस्पतालों की ओर रुख करने लगे है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सीएचसी व पीएचसी में भी हालात यह है कि रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज कराने के लिए आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रामक रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर स्वास्थ्य टीमों को सक्रिय किया है। इसके बाद भी रोजाना सैकड़ों लोग बीमारियों का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल आ रहे है।

------------------------

संक्रामक रोगों से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में चिकित्सकों को नियमित क्षेत्र पर नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही दवाओं की उपलब्धता भी पूरी हैं। संक्रामक रोगों की सूचना मिलने पर टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाएगा। लोग भी संक्रामक रोगों से स्वयं को बचाने का पूरा प्रयास करें।

डा.एल बी सिंह

मुख्य चिकित्सा अधिकारी

रायबरेली

chat bot
आपका साथी