अवैध शराब के गोदाम का भंडाफोड़

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 07:29 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 07:29 PM (IST)
अवैध शराब के गोदाम का भंडाफोड़

बाजारशुकुल(अमेठी),संवादसूत्र: थानाक्षेत्र के जैनबगंज में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने हरियाणा व मध्य प्रदेश की बनी 1866 क्वार्टर शराब बरामद की है। गोदाम से 850 ग्राम गांजा भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम ने पालेसर के ऊपर चल रही गोदाम को सीज कर मामले में संलिप्त चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

थानाक्षेत्र के जैनबगंज बाजार में गंगाराम के पालेसर के ऊपर एक शराब का गोदाम संचालित था। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष बाजारशुकुल दिनेश यादव ने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ पालेसर पर छापेमारी की तो स्थिति देखकर दंग रह गए। कस्बे के देशी शराब की दुकान के सेल्समैन प्रवेश पंडित निवासी रुरी खास बीकापुर फैजाबाद ने किराए पर ऊपर का कमरा ले रखा था। उस कमरे में मोबाइल की दुकान चलती थी साथ ही अंदर से उसे शराब की गोदाम की शक्ल दे दी गई थी। पुलिस बल को देखते ही प्रवेश पंडित झोला लेकर भागने में सफल रहा। कुछ दूर जाकर उसने झोला फेंक दिया। झोले से 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जबकि मौके से पालेसर का मालिक गंगाराम भी भाग निकला। तलाशी के दौरान मौके से 88 क्वार्टर बैगपाइपर व्हिस्की, 363 क्वार्टर रायल सेलेक्ट व्हिस्की,48 क्वार्टर मैकडावेल नं.1,945 क्वार्टर बुलेट नंबर वन,395 केन किंगफिसर, 27 क्वार्टर उस्ताद ब्रांड देशी शराब बरामद की है। एसओ ने बताया कि मामले में जैनबगंज के देशी शराब की ठेकेदार सुषमा, प्रतिनिधि प्रेमलाल, गंगराम व प्रवेश पंडित पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं एक माह के अंदर पुलिस के साथ दूसरी बड़ी सफलता लगी है। इससे पहले पीपरपुर पुलिस ने आबकारी महकमे के साथ मिलकर अवैध शराब का जखीरा बरामद किया था।

chat bot
आपका साथी