पुलिस जुटाएगी किराएदारों का विवरण

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 04:28 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 04:28 PM (IST)
पुलिस जुटाएगी किराएदारों का 
विवरण

अमेठी,जागरण संवाददाता: जिले की पुलिस अब किराएदारों के पीछे लग गई है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए किराएदारों का बायोडाटा इकट्ठा करेगी। पुलिस ने सभी मकान मालिकों को इस बावत निर्देश जारी कर तीस तारीख तक पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है।

चुनाव के दौरान बाहर से बहुत सारे लोग आकर जिले में किराए के मकानों में ठहरे हुए हैं। आयोग को चिंता है कि इनकी उपस्थिति मतदान के दौरान प्रभावित कर सकती है। ऐसे में आयोग ने इनकी पहचान कर इन्हें मतदान से पहले बाहर कर देने का फरमान जारी कर दिया है। निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने सभी एसओ को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र के सभी किराएदारों की सूची उनकी एक आईडी के साथ तीस तारीख तक तलब की है। उसके बाद उसका वेरीफिकेशन कराया जाएगा। वेरीफिकेशन होने के बाद उन्हें 48 घंटे पहले ही जिले से बाहर जाना होगा। निर्धारित समय पर आईडी न जमा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करेगी। इस बावत पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आयोग के निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी