बूथों पर दुरुस्त हों सारी व्यवस्थाएं

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 06:49 PM (IST)
बूथों पर दुरुस्त हों सारी व्यवस्थाएं

अमेठी,जागरण संवाददाता: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों पर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा न पाए जाने पर एफआईआर कराई जाएगी।

डीएम ने एक्सईएन लोक निमार्ण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त मतदान केंद्रों के एप्रोच मार्ग मोटरेबुल हो जाएं। उन्होने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पोलिंग पार्टियों के पहुंचनें में कोई परेशानी होती है, तो संबंधित के विरूद्ध एफ आरआर दर्ज कराकर शासन को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने अपने स्तर सें भी मार्गों के सत्यापन करने को कहा। उन्होंने एक्सईएन विद्युत को वेबकास्टिंग वाले पोलिंग बूथों एवं आदर्श मतदान कें द्रो की विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने को निर्देश दिया। जिलाधिकारी नें मतदान केंद्रों के शौचालय, रैंप प्रकाश व्यवस्था , पेयजल अदि कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी कसे निर्देशित किया कि समस्त शौचालय 25 अप्रैल तक ठीक हो जाय तथा यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उनकी नियमित साफ सफ ाई होती रहे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ठीक हुए शौंचालयों का कल तक सत्यापन रिपोर्ट देने को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिअभि जलनिगम को खराब हैंडपंपों को तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी माताफेर, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एक्सईएन लोक निमार्ण विभाग प्रांतीय खंड, निमार्ण खंड एवं पीएमजीएसवाई, पीडीडीआरडीए, एक्सईएन विद्युत एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी