कोर्ट के स्टे के बाद हो रहा निर्माण

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 06:46 PM (IST)
कोर्ट के स्टे के बाद हो रहा निर्माण

भेटुआ,संवादसूत्र: न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद अवैध निर्माण कर रहे प्रतिवादी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की माग पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की है। साथ ही स्थगन आदेश के अनुपालन कराए जाने की माग भी की है।

धम्मौर थाना क्षेत्र के हारीपुर गाव निवासी रामकेवल विश्वकर्मा पुत्र गया प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को दिए पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी ने अपनी तीन फ ीट घेरी गई दीवाल व सेहन की जमीन के संबंध में गाव के ही रामलौट गुप्ता के विरुद्ध सिविल जज अवर खंड दक्षिणी के न्यायालय ने स्थगन आदेश पारित कर दिया है जो आगामी 25 अप्रैल तक प्रभावी है। पीड़ित का कहना है कि न्यायालय पर भूमि की पैमाईश की गई, लेकिन उसके बावजूद प्रतिवादी अवैध निर्माण के साथ मारपीट पर अमादा है। धम्मौर थाने में एनसीआर भी दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित ने मामले की जाच कर एफ आईआर दर्ज करने की माग की है। थानाध्यक्ष धम्मौर राजकु मार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है यदि स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण हो रहा है तो कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी