शहर में तीन घंटे से ज्यादा बिजली कटौती

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 05:44 PM (IST)
शहर में तीन घंटे से ज्यादा बिजली कटौती

रायबरेली, जागरण संवाददाता : 33 केवी उपकेंद्र प्रगतिपुरम से सत्य नगर आने वाली 11 केवी लाइन पर अनुरक्षण काम करने के लिए बिजली की आपूर्ति दोपहर में तीन घंटे से अधिक समय तक बंद रही। इस दौरान लोग बिजली कटौती से परेशान रहे।

गुरुवार को प्रगतिपुरम से शहर आने वाली लाइन पर अनुरक्षण काम करने के लिए 11 केवी लाइन पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रही। एक ओर जहां जंफर बदले गए। वहीं लाइन के ऊपर झुकी टहनियों की कटाई छंटाई की गई। शहर के उत्तरी भाग की बिजली आपूर्ति प्रगतिपुरम उपकेंद्र से की जाती है। इसमें कल्लू पुरवा, प्रगतिपुरम, सत्यनगर, निराला, अयोध्यापुरी, मधुबन मार्केट, बेलीगंज रोड आदि क्षेत्र शामिल हैं। लेकिन गर्मी व धूप के कारण काम करने में दिक्कत हुई।

प्रगतिपुरम के जेई अजय शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को टाउन वन फीडर के कल्लू का पुरवा, निराला नगर, सत्यनगर, अयोध्यापुरी, मधुबन मार्केट आदि क्षेत्र में लाइनों की मरम्मत आदि की गई।

आज गोरा बाजार पीएसी क्षेत्र में कटेगी बिजली

एसडीओ पीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 33 केवी उपकेंद्र गोराबाजार के पीएसी फीडर में अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इसी फीडर से आईटीआई कालेज जुड़ा है। यहां लोकसभा चुनाव के बाद मशीने रखने व मतगणना करने का काम होना है। इसी बात को ध्यान में रखकर अनुरक्षण किया जाना है।

chat bot
आपका साथी