पूरे महीपत और नजनपुर में फैला डायरिया

संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : संक्रामक बीमारियों का प्रकोप जारी है। डायरिया के कारण स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 11:23 PM (IST)
पूरे महीपत और नजनपुर में फैला डायरिया
पूरे महीपत और नजनपुर में फैला डायरिया

संसू, ऊंचाहार (रायबरेली) : संक्रामक बीमारियों का प्रकोप जारी है। डायरिया के कारण सीएचसी में ग्यारह मरीज भर्ती किए गए हैं, जिनमें से सात मरीज एक ही गांव के निवासी हैं।

रविवार को क्षेत्र के गांव पूरे महीपत निवासी गुड़िया, सत्यम, साक्षी, राम प्यारी, जगन्नाथ, शिमला और राजेश्वरी को डायरिया के कारण सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जबकि, नजनपुर गांव निवासी उमा, हमीरमऊ गांव निवासी श्यामा, ऊंचाहार निवासी नीरज कुमार, खरौली गांव निवासी शंभू को भी डायरिया के कारण सीएचसी में भर्ती किया गया है। सभी का इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी