ऊंचाहार सामुदायिक केंद्र में एक और नवजात की मौत

By Edited By: Publish:Fri, 07 Jun 2013 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 07 Jun 2013 05:26 PM (IST)
ऊंचाहार सामुदायिक केंद्र में एक और नवजात की मौत

ऊंचाहार कार्यालय : शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में फिर एक नवजात की मौत हो गई। इस घटना के बाद एक माह में मृत नवजातों की संख्या एक दर्जन हो गई है।

रोहनिया विकास खंड के गांव कटरा मजरे उसरैना निवासी जिया लाल अपनी पत्‍‌नी अनीता को प्रसव के लिए सामुदायिक केंद्र लाए थे। यहां पर अनीता ने एक शिशु को जन्म दिया। जन्म के कुछ समय बाद ही शिशु की मौत हो गई। बीते एक माह में यह बारहवीं मौत है।

सामुदायिक केंद्र में लगातार हो रही नवजातों की मौत चिंता का विषय बनी हुई है। हाल ही में जच्चा बच्चा दोनों की मौत के बाद भी अस्पताल की व्यवस्था नही सुधरी है। शुक्रवार को फिर एक नवजात की मौत के बारे में सामुदायिक केंद्र के प्रभारी डा. आरबी सिंह यादव का हना है कि इस संबंध उन्हे कोई शिकायत नही मिली है। यदि कही कोई लापरवाही हुई है तो लिखित शिकायत की जाए, मामले की जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी