यूपी के इस शहर में होगी राहुल-अखिलेश की संयुक्त रैली, ममता बनर्जी और तेजस्वी भी आएंगे नजर; तारीख पर हो रहा मंथन

UP Politics यूपी में अब विपक्ष चुनाव प्रचार तेज करने वाला है। गठबंधन की संयुक्त रैली का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ ही गठबंधन के अन्य नेता प्रियंका ममता बनर्जी तेजस्वी यादव शिवपाल सिंह यादव डिंपल यादव नरेश उत्तम पटेल अजय राय आदि भी शामिल होंगे।

By Jagran NewsEdited By: Swati Singh Publish:Tue, 16 Apr 2024 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 08:21 PM (IST)
यूपी के इस शहर में होगी राहुल-अखिलेश की संयुक्त रैली, ममता बनर्जी और तेजस्वी भी आएंगे नजर; तारीख पर हो रहा मंथन
राहुल-अखिलेश की होगी संयुक्त रैली, ममता बनर्जी और तेजस्वी भी आएंगे नजर

HighLights

  • आईएनडीआईए गठबंधन का चुनाव प्रचार होगा तेज
  • राहुल और अखिलेश एक साथ आएंगे मंच पर
  • ममता और तेजस्वी भी होंगे शामिल

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। आईएनडीआईए गठबंधन शुरुआती दौर में चुनाव प्रचार में भले ही पिछड़ गया हो, लेकिन अब उसने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रयागराज समेत पूर्वांचल में कई जगह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संयुक्त रैली होगी।

हालांकि, अभी तिथि तय नहीं हुई है, लेकिन मई के दूसरे सप्ताह में सभाओं व रोड शो के लिए तिथि प्रस्तावित की गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का कहना है कि जहां गठबंधन के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है, वहां प्रचार जोरों पर है।

भेजा गया संयुक्त रैली का प्रस्ताव

गठबंधन की संयुक्त रैली का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ ही गठबंधन के अन्य नेता प्रियंका, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, शिवपाल सिंह यादव, डिंपल यादव, नरेश उत्तम पटेल, अजय राय आदि भी शामिल होंगे।

रेवती रमण से मिले प्रमोद तिवारी

अशोक नगर स्थित पूर्व राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह के आवास पर मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी पहुंचे। काफी देर तक राजनीतिक चर्चा की। उन्होंने रेवती रमण को अपना चार दशक पुराना पारिवारिक मित्र भी बताया। बातचीत कर निकले प्रमोद तिवारी ने कहा कि गठबंधन पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा और जीतेगा।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'अब कैराना से पलायन नहीं, अपराधियों का राम नाम सत्य होता है', सीएम योगी ने सपा को आड़े हाथों लिया

chat bot
आपका साथी