UP Police Encounter: दूध व्यवसायी संदीप पाल का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पान की दुकान पर हुआ था यह कांड

UP Police Encounter पान की दुकान पर रुदापुर गांव के कुछ युवक खड़े थे। अचानक संदीप का उनसे विवाद हो गया। बातचीत बढ़ी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच हमलावरों ने संदीप से बोला कि रुके रहो अभी आते हैं। रामनरेश सरोज संदीप से घर चलने को कहने लगा लेकिन वह वहीं खड़ा था। पलभर में हमलावर तेजी से आए और संदीप के सिर में बम मार दिया।

By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla Publish:Mon, 01 Apr 2024 08:43 AM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2024 08:43 AM (IST)
UP Police Encounter: दूध व्यवसायी संदीप पाल का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पान की दुकान पर हुआ था यह कांड
UP Police Encounter पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश।

 जागरण संवाददाता, प्रयागराज। UP Police Encounter फाफामऊ के गद्दोंपुर में रविवार रात दूध कारोबारी संदीप पाल की गोली मारकर हत्या करने वाला इरशाद उर्फ बुल्ला पुत्र मोइनुद्दीन निवासी रुद्रपुर को देर रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान उसे पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिल्ला के खिलाफ कई अपराधिक मुकदमे हैं। रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते इरशाद उर्फ बुल्ला ने नशे में धुत संदीप पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। देर रात फाफामऊ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान इरशाद उर्फ बुल्ला को मुठभेड़ कर पुलिस ने किया गिरफ्तार लिया।

इसे भी पढ़ें- यूपी में मौसम ने बदली चाल, अचानक बढ़ी अस्‍पतालों में मरीजों की संख्या, जानिए डॉक्‍टर क्‍या दे रहे हैं सलाह

यह है पूरा मामला

गद्दोपुर गांव निवासी संतोष पाल का 22 वर्षीय पुत्र संदीप पाल दूध बेचने का काम करता था। रविवार देर शाम करीब सात बजे वह अपने दोस्त रामनरेश सरोज निवासी गद्दोपुर के साथ गांव के बाहर मुख्य सड़क पर पान खाने गया था।

पान की दुकान पर रुदापुर गांव के कुछ युवक खड़े थे। अचानक संदीप का उनसे विवाद हो गया। बातचीत बढ़ी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच हमलावरों ने संदीप से बोला कि रुके रहो, अभी आते हैं। रामनरेश सरोज संदीप से घर चलने को कहने लगा, लेकिन वह वहीं खड़ा था।

इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में आज छह घंटे बंद रहेगी 60 हजार घरों की बिजली

पलभर में हमलावर तेजी से आए और संदीप के सिर में बम मार दिया। दो-तीन और बम चलाए गए। इससे वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। हर कोई इधर-उधर भागने लगा। चाय-पान की दुकानें बंद होने लगीं। प्रयागराज-लखनऊ-प्रतापगढ़ मार्ग पर आवागमन भी थम गया।

धुआं हटा तो संदीप तड़प रहा था। आननफानन उसे फाफामऊ स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाने को कहा। उसे एसआरएन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी