कबड्डी में लक्ष्मणपुर व पदनाथपुर की टीम बनी विजेता

प्रतापगढ़ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा लक्ष्मणपुर ब्लाक मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:12 PM (IST)
कबड्डी में लक्ष्मणपुर व पदनाथपुर की टीम बनी विजेता
कबड्डी में लक्ष्मणपुर व पदनाथपुर की टीम बनी विजेता

प्रतापगढ़ : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा लक्ष्मणपुर ब्लाक मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में लक्ष्मणपुर की टीम ने समापुर को हराकर तथा बालक वर्ग में पदनाथपुर ने पूरे पांडेय को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। बालिका वर्ग के 299 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में कल्पना ¨सह विजयी रहीं। 100 मीटर में ओमा सरोज तथा लंबीकूद में कल्पना यादव विजेता बनीं। बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में उज्जवल मिश्र प्रथम, पुनीत यादव द्वितीय व अंकित तिवारी तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में सुरजीत यादव व लंबी कूद में जामिद अली विजेता रहे। वालीबाल प्रतियोगिता में बाबूगंज ए की टीम ने बाबूगंज बी टीम को हराया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सुधाकर उपाध्याय ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इस मौके पर उमाकांत मिश्र, वृंदावन यादव, गो¨वद, राकेश तिवारी, छन्गूराम सरोज आदि मौजूद रहे।

रंगोली प्रतियोगिता में बीए प्रथम की छात्राएं अव्वल : बाबागंज विकास क्षेत्र के पूरे बुद्धिधर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुद्धिधर में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीए, बीएससी, डीएलएड और एमए की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन महाविद्यालय के प्रबंध निर्देशक डा. विनय कुमार द्विवेदी और बीडीएस पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डीएस तिवारी ने किया। रंगोली प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्राएं प्रथम, डी एलएड विभाग की छात्राएं द्वितीय स्थान पर और बीए द्वितीय वर्ष की छात्राएं तीसरे स्थान पर रहीं। डा. विनय कुमार द्विवेदी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सहगामी क्रियाओं का महत्व बताया। कहा कि इससे दशा और दिशा तय की जाती है। सभी सफल प्रतिभागियों को डा. विनय कुमार द्विवेदी ने पुरस्कृत किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डा. दलवीर यादव, राज तिवारी, पंकज शुक्ला, सुधीर तिवारी, दुर्गेश शुक्ला, विजय कुमार द्विवेदी, केके पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी