वीरेंद्र व मोहित की घातक गेंदबाजी से आरआर ट्रेडर्स बना विजेता

प्रतापगढ़ स्टेडियम में आयोजित प्रतापगढ़ प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में वीरेंद्र व मोहित की घ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 10:35 PM (IST)
वीरेंद्र व मोहित की घातक गेंदबाजी से आरआर ट्रेडर्स बना विजेता
वीरेंद्र व मोहित की घातक गेंदबाजी से आरआर ट्रेडर्स बना विजेता

प्रतापगढ़ : स्टेडियम में आयोजित प्रतापगढ़ प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में वीरेंद्र व मोहित की घातक गेंदबाजी से आरआर ट्रेडर्स विजेता बना। आरआर टेडर्स ने एकतरफा मुकाबले में वीएसजे इंटरनेट सर्विसेज को 64 रनों से शिकस्त दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर टेडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 142 रन बनाए। टीम के ज्ञानेंद्र ने 41 रन, विनय उपाध्याय ने 29 रन, शैलेंद्र यादव ने 13 रन, सचिन ने 10 रनों का योगदान दिया। वीएसजे के विनीत ने 27 रन देकर तीन विकेट, अनुभव पटेल ने 36 रन देकर तीन विकेट, सतेंद्र ने 18 रन देकर दो विकेट, संदीप ने 32 रन देकर एक विकेट लिए।

जवाब में वीएसजे के सभी खिलाड़ी 14.5 ओवर 78 रन पर आउट हो गए। टीम के शोएब (20 रन), संदीप (11 रन), विनीत (10 रन) के अलावा कोई खिलाड़ी दहाई का अंक नहीं छू सका। आरआर टेडर्स के वीरेंद्र शुक्ल ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार रन देकर तीन विकेट, मोहित पांडेय ने 14 रन देकर चार विकेट चटकाए। रितिक ने 15 रन देकर दो विकेट, मनीष ने 11 रन देकर एक विकेट लिए। खिलाड़ियों को रानीगंज विधायक धीरज ओझा, भाजपा नेता शिव प्रकाश सेनानी, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने पुरस्कार वितरित किया। इस मौके पर आनंद मिश्रा डबलू, राघवेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, अशोक प्रताप सिंह, मोहम्मद शफीक, आदित्य शुक्ला, अविनाश शर्मा, राजेंद्र श्रीवास्तव, जीतेंद्र पांडेय, अभिजीत सिंह, आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, आशुतोष सिंह आशू, अमन सिंह मौजूद रहे। हीरागंज ने बैरागीपुर को हरा कर जीता उद्घाटन मैच

संसू,कुंडा : बाबागंज विकास खंड के गोगहर गांव में जगापुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रामजानकी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हीरागंज की टीम ने बैरागीपुर को हराकर जीत लिया। इसके पूर्व बाबागंज विधायक विनोद सरोज व प्रमुख बाबागंज पंकज सिंह ने इसका उद्घाटन किया। अपने संबोधन में विधायक विनोद ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ ही साथ सामाजिक विकास भी होता है। पढ़ाई के साथ युवाओं को खेलकूद में भी अपनी रुचि रखनी चाहिए। पहला मैच खेल रही हीरागंज व बैरागीपुर टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधायक विनोद सरोज ने स्वयं भी बल्लेबाजी की। पहले बल्ले बाजी करते हुए हीरागंज की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में 97 रन बनाए। जबाब में उतरी वैरागीपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट गंवाते हुए 57 रन ही बनाए। ऐसे में हीरागंज की टीम 40 रनों से विजयी घोषित हुई। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरागंज विनोद यादव, टूर्नामेंट के अध्यक्ष अमन मिश्र, अभिषेक त्रिपाठी, डा. सुमित सिंह, राम नारायण त्रिपाठी, धीरज तिवारी, राजू यादव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी