जिरगापुर के पीड़ितों को प्रधानमंत्री कोष से मिली आर्थिक मदद

कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जिरगापुर गांव के पीड़ितों को प्रधानमंत्री कोष से आर्थिक मदद मिली है। गांव निवासी संतराम यादव के बेटे सुनील यादव की बीते 19 नवंबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर मोहम्मदपुर गांव में बेटे की बरात गई थी । वहां से देर रात बरात मे ंशामिल होकर एक बोलेरो पर बैठकर कुछ बराती वापस घर लौट रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:18 PM (IST)
जिरगापुर के पीड़ितों को प्रधानमंत्री कोष से मिली आर्थिक मदद
जिरगापुर के पीड़ितों को प्रधानमंत्री कोष से मिली आर्थिक मदद

संसू, कुंडा: कुंडा कोतवाली क्षेत्र के जिरगापुर गांव के पीड़ितों को प्रधानमंत्री कोष से आर्थिक मदद मिली है। गांव निवासी संतराम यादव के बेटे सुनील यादव की बीते 19 नवंबर को नवाबगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर मोहम्मदपुर गांव में बेटे की बरात गई थी । वहां से देर रात बरात मे ंशामिल होकर एक बोलेरो पर बैठकर कुछ बराती वापस घर लौट रहे थे। मानिकपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज लखनऊ हाईवे पर देशराज का इनारा के पास खड़ी ट्रक में बोलेरो के घुसने से उस पर सवार 14 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में दिनेश कुमार (40), पवन कुमार (10), दयाराम (40), अमन (7), रामसमुझ (40), अंश (9), गौरव कुमार (10), नान भैया (55), सचिन (12), हिमांशु (12), मिथिलेश कुमार (17), अभिमन्यू (28), पारसनाथ (40) चालक और बब्लू (22) शामिल हैं। मरने वालों में सभी कुंडा के जिरगापुर के रहने वाले थे। अंश हथिगवां और बोलेरो चालक पारसनाथ निवासी बड़ेरा मानिकपुर का था। मृतक परिवारीजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो दो लाख रुपये व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की गई थी। मामले में कौशांबी सांसद ने प्रधानमंत्री कोष से पीड़ित परिावर को आर्थिक मदद दिलाने की बात कहीं थी। बुधवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार के लोगों को दो दो लाख रुपये का आर्थिक मदद की धनराशि आरटीजीएस के जरिए खाते में ट्रांसफर की गई। एसडीएम जल राजन चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री कोष से भेजी गई राशि को सभी पीड़ित स्वजनों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी