सड़क दुर्घटना में बालिका सहित दो की मौत

रानीगंज कैथोला बाघराय और लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में बाि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:04 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में बालिका सहित दो की मौत
सड़क दुर्घटना में बालिका सहित दो की मौत

रानीगंज कैथोला : बाघराय और लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही परिवार के लोगों में कोहराम मचा है। बाघराय थाना क्षेत्र के मंडल भासों गांव निवासी रंजीत सरोज की छह वर्षीय बेटी प्राची बीते 16 जून को मंडल भासों बाजार में मां के साथ गई थी। इस दौरान टेपों से उतरकर सड़क पार कर रही थी कि उसी बीच एक अनियंत्रित बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। गंभीर हालत में उसे प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां पर इलाज के दौरान शनिवार दोपहर 11 बजे करीब बालिका की सांसे थम गई। प्राची की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संसू, रानीगंजकैथौला : लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अगई मोड़ पर शुक्रवार देर शाम पिकअप वाहन की टक्कर से घायल किसान की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली के बोधी सिंह का पुरवा गांव निवासी लाल साहब सिंह (65) शुक्रवार को पैदल ही घर से करीब चार किमी दूर वाराणसी लखनऊ हाइवे पर अगई क्षेत्र स्थित अपने खेत की बेसहारा मवेशियों से रखवाली करने गए थे। जहां से शाम करीब 7:45 बजे वह घर लौट रहे थे। अगई मोड़ पर सड़क पार करते समय अज्ञात पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर स्वजन व पुलिस पहुंची। घायल को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्वजन घायल को जिला अस्पताल से लेकर घर आ गए और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाने की तैयारी करने लगे। लेकिन इसी बीच घर पर ही घायल की मौत हो गई। मृतक की चार संतानें है, सभी विवाहित हैं। रानीगंजकैथोला चौकी प्रभारी राजेश शुक्ल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद पिकअप चालक भाग निकला। पिकअप को कब्जे में लेकर लालगंज कोतवाली भेज दिया गया। मृतक के पुत्र ओम प्रकाश ने तहरीर दी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी