80 रुपये किलो टमाटर, 100 रुपये में शिमला मिर्च

बाजार में 80 रुपये किलो टमाटर है। दुकानदार अब किलो में नहीं पाव में टमाटर का दाम बताते हैं। उनकी मजबूरी भी है। लोग अब किलो में नहीं पाव और दो पाव टमाटर खरीदने को मजबूर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 11 Sep 2020 05:11 AM (IST)
80 रुपये किलो टमाटर, 100 रुपये में शिमला मिर्च
80 रुपये किलो टमाटर, 100 रुपये में शिमला मिर्च

बाजार में 80 रुपये किलो टमाटर है। दुकानदार अब किलो में नहीं पाव में टमाटर का दाम बताते हैं। उनकी मजबूरी भी है। लोग अब किलो में नहीं पाव और दो पाव टमाटर खरीदने को मजबूर हैं। जिले में मांग के अनुसार सब्जी की आवक कम होने से उसके दाम आसमान छू रहे हैं। महंगाई के चलते किचन पर बोझ अधिक बढ़ गया है। इससे लोग अब सब्जी से दूरी बनाने लगे हैं।

एक ओर जहां पखवारे भर पहले आलू 20 से 25 रुपये प्रति किलो था, वहीं अब आलू 35 से 40 रुपये की प्रति किलो की दर से बिक रहा है। इसी तरह टमाटर 50 से 80 रुपये किलो पहुंच गया है। भिडी भी 20 से 30 रुपये किलो, करैला 30 से 40, प्याज 20 से 30 रुपये, मूली 40 रुपये, गोभी 30 से 40 रुपये पीस, नेनुआ 20 से 30, गाजर 50 से 60 रुपये, शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये किलो के हिसाब से बिक रहा है। वहीं लौकी भी 20 से 30 रुपये व खीरा 30 से 40 रुपये किलो है। --- 150 रुपये किलो पहुंचा सोया

इन दिनों से सब्जियों में सबसे अधिक महंगा सोया बिक रहा है। गुरुवार को बाजारों में 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सोया बिक रहा था। वहीं परवल भी 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। सोया खरीदने पहुंचे ग्राहकों ने केवल 100 व 150 ग्राम सोया खरीदते नजर आए।

---

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से नहीं आ रही आलू

पश्चिमी प्रदेश के फरुखाबाद, कन्नौज, इटावा सहित अन्य कई जिलों में आलू की पैदावार अधिक होती है। इन्हीं जिलों से आलू मंगाई जाती है। यहां से आलू न आने से दाम महंगा हो गया है। जिससे ग्राहकों को थोड़ा सा आलू खरीदकर काम चला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी