तीन अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : मानधाता पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार देर रात दारापुर के पास से तीन अंतरराज्जीय लुटरों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 11:07 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 11:07 PM (IST)
तीन अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार
तीन अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार

प्रतापगढ़ : मानधाता पुलिस और स्वाट टीम ने शुक्रवार देर रात दारापुर के पास से तीन अंतरराज्यीय लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। वह झारखंड से लदा लोहा फतेहपुर पहुंचाने के बजाय बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके कब्जे से ट्रक पर लदा लगभग 17 लाख रुपये का लोहा, ढाई सौ गरम चरस, तमंचा, चाकू बरामद किया है।

ट्रक मालिक फैयाज अली पुत्र मोइनुद्दीन निवासी मोइनुद्दीनपुर, मानधाता ने झारखंड के धमरिया जमशेदपुर स्थित लोहा स्टान कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड से 46.27 टन लोहा लादा। इस लोहे को बानेम इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेज चौड़गरा फतेहपुर पहुंचाना था। 21 दिसंबर को फैयाज माल लदवाकर झारखंड से चल पड़ा। बाद में अफसार अहमद पुत्र रईसुलजमा निवासी जद्दोपुर मानधाता एवं इश्तियाक अहमद पुत्र नइमुद्दीन निवासी बकराबाद, मऊआइमा प्रयागराज से संपर्क होने के बाद नीयत बदल गई। मोबाइल नंबर बंद करके तीनों माल लेकर भाग निकले। इस बीच मुखबिर से शुक्रवार को रात पुलिस को सूचना मिली कि दारापुर तिराहे पर स्थित ग्राउंड में एक ट्रक खड़ा है, जिस पर चोरी करके लाया गया लोहा लदा है। ट्रक पर सवार तीन लोग लोहा बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर मानधाता एसओ अर्जुन ¨सह व स्वाट टीम प्रभारी सियाराम वर्मा फोर्स के साथ दारापुर तिराहे पर पहुंचे और घेरेबंदी करके अफसार अहमद पुत्र रईसुलजमा, फैयाज अली पुत्र मोइनुद्दीन व इश्तियाक अहमद पुत्र नइमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास 250 ग्राम चरस, दो तमंचा, कारतूस, चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने लोहा समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया।

पुलिस लाइन के सई कांप्लेक्स में शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एसपी एस आनंद ने बताया कि अफसार गिरोह का सरगना है। यह गिरोह इसी तरह बु¨कग पर माल को लादकर उसे बेच देते हैं। बरामद 46.27 टन लोहे की कीमत लगभग 16.76 लाख है। इसे छह लाख रुपये में बेचने की बात इश्तियाक ने तय कराई थी। अफसार शातिर लुटेरा है, इस पर मानधाता थाने में गुंडा, गैंगस्टर समेत 10 मुकदमे, मानिकपुर, सोरांव में एक-एक मुकदमा, मऊआइमा थाने में दो मुकदमा, वर्ली मुंबई में एक मुकदमा दर्ज है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी