जल निगम घोटाले के आरोपित ठेकेदार के घर पुलिस ने दी दबिश

संसू, प्रतापगढ़ : जल निगम घोटाले के आरोपित ठेकेदार के घर शुक्रवार की रात सीओ सिटी क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 10:17 PM (IST)
जल निगम घोटाले के आरोपित ठेकेदार के घर पुलिस ने दी दबिश
जल निगम घोटाले के आरोपित ठेकेदार के घर पुलिस ने दी दबिश

संसू, प्रतापगढ़ : जल निगम घोटाले के आरोपित ठेकेदार के घर शुक्रवार की रात सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस ने दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। सदर ब्लाक क्षेत्र के पूरे रायजू ग्राम समूह पेयजल परियोजना में 42 लाख रुपये गबन के मामले में जल निगम के एक्सईएन ओमवीर ¨सह ने रिटायर्ड एक्सईएन राजेश खरे, रिटायर्ड एइ आरके श्रीवास्तव, जेई सुधीर श्रीवास्तव, ठेकेदार देशराज ¨सह के खिलाफ पांच अप्रैल को नगर कोतवाली में गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की विवेचना कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पान ¨सह ने तीन मई को रिटायर्ड एक्सईएन राजेश खरे, रिटायर्ड एइ आरके श्रीवास्तव, जेई सुधीर श्रीवास्तव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।इसके बाद से पुलिस आरोपित ठेकेदार देशराज ¨सह की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। शुक्रवार की शाम सीओ सिटी रमेशचंद्र की अगुवाई में क्राइम ब्रांच व महिला थाना की फोर्स ने देशराज के शहर के शुकुलपुर स्थित और पैतृक गांव ताला सिरिस्ताबाद में दबिश दिया। भारी तादाद में फोर्स देख गांव में अफरातफरी मच गई। हालांकि दोनों घरों से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी