उचक्कों ने जबरन पैसा निकाला, एक की भीड़ ने की धुनाई

रेलकर्मी का एटीएम बदलकर तीन उचक्कों ने दस हजार रुपये निकाल लिए। जब उसने विरोध किया तो उन तीनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो उचक्के भागने लगे। इस दौरान दो उचक्के भागने में सफल रहे मगर तीसरा उचक्का भीड़ के हाथ लग गया। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। यह घटना मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े छह बजे की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 12:08 AM (IST)
उचक्कों ने जबरन पैसा निकाला, एक की भीड़ ने की धुनाई
उचक्कों ने जबरन पैसा निकाला, एक की भीड़ ने की धुनाई

संसू, रानीगंज : रेलकर्मी का एटीएम बदलकर तीन उचक्कों ने दस हजार रुपये निकाल लिए। जब उसने विरोध किया तो उन तीनों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो उचक्के भागने लगे। इस दौरान दो उचक्के भागने में सफल रहे, मगर तीसरा उचक्का भीड़ के हाथ लग गया। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। यह घटना मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। दांदूपुर रेलवे स्टेशन पर धीरज कुमार भारतीय चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। वह मंगलवार को शाम करीब साढ़े छह बजे रानीगंज चौराहे पर एटीएम पर पैसा निकालने गया था। वहां पर तीन उचक्के खड़े थे। उन लोगों ने उसका एटीएम बदलकर उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिया। जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसने बचाओ-बचाओ का शोर मचाया तो उचक्के भागने लगे। हल्ला गुहार पर आसपास के लोगों ने भाग रहे एक को दबोच लिया। सूचना पर रानीगंज पुलिस पहुंची और आरोपित को थाने ले गई। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे। एसओ रानीगंज ने बताया कि पकड़े गए बदमाश युवक से पूछताछ की जा रही है।

--------

पिता-पुत्र को मारपीट कर किया घायल

संसू, रानीगंज : मुर्गी मारने के विवाद में मंगलवार देर शाम लगभग छह बजे कुछ लोगों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। रानीगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर कला गांव में मुर्गी को मार डालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से मों खलील (55) व उसका बेटा मो. तबरेज (18)घायल हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल पिता पुत्र को इलाज के लि सीएचसी रानीगंज भेजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ----

chat bot
आपका साथी