परीक्षा केंद्रों पर आज लगेगी बोर्ड की अंतिम मुहर

प्रतापगढ़ हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:04 AM (IST)
परीक्षा केंद्रों पर आज लगेगी बोर्ड की अंतिम मुहर
परीक्षा केंद्रों पर आज लगेगी बोर्ड की अंतिम मुहर

प्रतापगढ़ : हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की अंतिम मुहर शनिवार को लगेगी। परीक्षा केंद्र निर्धारण की जिला समिति से सूची बोर्ड को भेजी गई है। इस बार बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर छह मार्च तक चलेंगी। शुरुआती दौर में डीआइओएस कार्यालय से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए जिले के 600 माध्यमिक विद्यालयों द्वारा दी गई सूचनाओं का सत्यापन कराकर सूची बोर्ड को भेजी गई थी।

यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए यहां प्रारंभिक तौर पर जिले में 197 केंद्र बनाए थे। इनमें सात राजकीय, 68 सहायता प्राप्त व 122 वित्तविहीन विद्यालय शामिल रहे। इसके बाद डीआइओएस कार्यालय द्वारा आपत्तियां मांगी गई। विभाग में कुल 289 आपत्तियां आईं। इनमें 137 केंद्र बनाने के लिए, 129 परीक्षा केंद्र दूरी को लेकर, 10 केंद्र निरस्त किए जाने तथा 13 धारण क्षमता कम किए जाने को लेकर रहीं। इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने संबंधित एसडीएम को जिम्मेदारी दी थी। एसडीएम के सत्यापन के उपरांत परीक्षा केंद्र की जिला स्तरीय समिति द्वारा कुल 199 केंद्रों का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है। इस पर बोर्ड की अंतिम मुहर लगना बाकी है। गत वर्ष जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 210 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। गत वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 71 हजार 582 परीक्षार्थी थे। इस बार 65 हजार 42 परीक्षार्थी हाई स्कूल की परीक्षा देंगे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में गत वर्ष 62 हजार 952 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इस साल 54 हजार 679 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे। गत वर्ष जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 210 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

chat bot
आपका साथी