पत्नी सहित छोटे भाई संग राम को वन जाते देख रो उठे दर्शक

सदर तहसील के सेतापुर गांव में आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला का आयोजन हो रहा है। रामलीला के छठवें दिन राम को वन जाता देख दर्शक रोने लगे। पिता के वचन का पालन करने के लिए पत्नी सीता छोटे भाई लक्ष्मण के साथ वन जा रहे राम को छोड़ने के लिए मंत्री सुमंत के साथ अयोध्या की पूरी प्रजा ही निकल पड़ी। मंत्री सुमंत का शोक संतृप्त होकर भाव विभोर करने वाला ²श्य दर्शकों की आंखों को नम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 10:56 PM (IST)
पत्नी सहित छोटे भाई संग राम को वन जाते देख रो उठे दर्शक
पत्नी सहित छोटे भाई संग राम को वन जाते देख रो उठे दर्शक

संवाद सूत्र, गड़वारा : सदर तहसील के सेतापुर गांव में आदर्श रामलीला समिति द्वारा रामलीला का आयोजन हो रहा है। रामलीला के छठवें दिन राम को वन जाता देख दर्शक रोने लगे। पिता के वचन का पालन करने के लिए पत्नी सीता छोटे भाई लक्ष्मण के साथ वन जा रहे राम को छोड़ने के लिए मंत्री सुमंत के साथ अयोध्या की पूरी प्रजा ही निकल पड़ी। मंत्री सुमंत का शोक संतृप्त होकर भाव विभोर करने वाला ²श्य दर्शकों की आंखों को नम कर दिया। धार्मिक मंचन में कलाकारों ने कौशल्या-सीता-राम संवाद, लक्ष्मण उर्मिला संवाद, लक्ष्मण सुमित्रा संवाद, दशरथ विलाप, सुमंत लक्ष्मण संवाद, निषादराज मिलन आदि धार्मिक प्रसंगों का शानदार मंचन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। चौथे संस्करण की इस रामलीला का फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी हो रहा है, जिसे देश विदेश में बैठे दर्शक अपने मोबासात नवंबर को इस संस्करण का भव्य समापन कवि सम्मेलन के साथ किया जाएगा, जिसमें अवधी सम्राट निर्झर प्रतापगढ़ी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही गीतकार डॉ. अशोक अग्रहरि प्रतापगढ़ी, कवियत्री मीरा तिवारी आदि मौजूद रहेंगी। समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, राजन सिंह, अरुण यादव, रविशंकर मिश्र, सोनू पंडित, रणविजय, रिशु, सागर, गोलू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी