चोरी की बाइक, गांजा के साथ धराया

संसू, गड़वारा : अंतू थाने के एसएसआइ राज वकील मिश्रा गड़वारा चौकी इंचार्ज संदीप ¨सह सिपाहिय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 10:54 PM (IST)
चोरी की बाइक, गांजा के साथ धराया
चोरी की बाइक, गांजा के साथ धराया

संसू, गड़वारा : अंतू थाने के एसएसआइ राज वकील मिश्रा गड़वारा चौकी इंचार्ज संदीप ¨सह सिपाहियों के साथ सोमवार भोर में गश्त पर थी। रास्ते में ढकवा जगदीशपुर हाईवे पर स्थित चमरौधा पुल के पास पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। पकड़े गए इमरान पुत्र रिजवान निवासी आजाद नगर के पास तलाशी के दौरान तमंचा, दो कारतूस, डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ। उसके पास रही बाइक भी चोरी की थी।

-------

इंस्पेक्टर तुषार बने हंड्रेड डायल प्रभारी

संसू, प्रतापगढ़ : पट्टी कोतवाली में रहे अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (अपराध) तुषारदत्त त्यागी को यूपी हंड्रेड डायल का प्रभारी बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी