तो डिजिटल इंडिया के प्रति छात्रों का नहीं बढ़ रहा है रुझान

परीक्षार्थियों में कम्प्यूटर के प्रति रुझान देखने को नहीं मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 06:03 AM (IST)
तो डिजिटल इंडिया के प्रति छात्रों का नहीं बढ़ रहा है रुझान
तो डिजिटल इंडिया के प्रति छात्रों का नहीं बढ़ रहा है रुझान

संसू, प्रतापगढ़ : देश तेजी के साथ डिजिटल की ओर बढ़ रहा है। हर हाथ में स्मार्ट फोन व हर घर में लैपटाप पहुंच गया है। शासन की योजनाओं से लेकर बैंकों में लेनदेन कम्प्यूटर के माध्यम से हो रहा है। प्राइवेट सेक्टर में भी कम्प्यूटर पर ही काम हो रहा है। इसके बाद भी परीक्षार्थियों में कम्प्यूटर के प्रति रुझान देखने को नहीं मिल रहा है। कारण चाहे जो भी हो लेकिन कम्प्यूटर विषय से छात्र पढ़ाई में रुचि नहीं रख रहे है। हाईस्कूल में वैकल्पिक विषय में अंग्रेजी, संस्कृत, चित्रकला, कम्प्यूटर में किन्ही दो विषयों की पढ़ाई एक साथ करनी है। शासन द्वारा एडेड माध्यमिक स्कूलों में 10-10 कम्प्यूटर दिए हैं। इसके बाद भी छात्र इसकी पढाई नहीं कर रहे हैं। सोमवार को हुई कम्प्यूटर की परीक्षा में महज 1483 बच्चों ने ही इस विषय को चुना था। जिसमें 106 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। वहीं चित्रकला में 33212 छात्र पंजीकृत रहे। कम्प्यूटर विषय में छात्रों की अरुचि मोदी के डिजिटल इंडिया को ब्रेक लगा रही है। इस बारे में परीक्षार्थियों ने बताया है माध्यमिक स्कूलों में कम्प्यूटर के अध्यापक ही नहीं है। जिससे पढाई नहीं हो पाती। वहीं इस विषय में नंबर कम मिलता है। जिससे परिणाम प्रभावित होता है। सीबीएसई में इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा समपन्न

जासं, प्रतापगढ़ : सीबीएसई 12वी में भौतिक विज्ञान की परीक्षा सोमवार को जिले के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर हुई। इसमें एटीएल में पंजीकृत 69 परीक्षार्थियों में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। न्यू एंजिल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पंजीकृत 292 में 22 छात्र अनुपस्थित रहे। संगम इंटरनेशनल स्कूल कटरा में 313 छात्रों में दो छात्र अनुपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय नारायणपुर पंजीकृत 13 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डाल्फिन पब्लिक स्कूल छीटपुर में पंजीकृत 319 छात्रों में 12 छात्र अनुपस्थित रहे। नागेशदत्त पब्लिक स्कूल लालगंज में 218 में 3 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी क्रम में आईसीएसी की इंटर में रसायन विज्ञान की परीक्षा रही। प्रभात एकेडमी में चल रही परीक्षा में 63 पंजीकृत छात्रों में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उप निदेशक ने किया मदरसा बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण

प्रतापगढ : जिले में 11 केंद्रों पर चल रही मदरसा बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड ने सिटी स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करके परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रयागराज मंडल के उप निदेशक एसपी तिवारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी ने सिटी परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। उन्होंने नकल विहीन परीक्षा कराए जाने का निर्देश देते हुए कक्ष का निरीक्षण करके परीक्षार्थियों की तलाशी ली।

chat bot
आपका साथी