स्कूल जा रहे शिक्षक को कार में सांप ने डसा

प्रयागराज से रायबरेली जा रहे शिक्षक को कार में छिपे सांप ने डस लिया। उन्हें सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:05 AM (IST)
स्कूल जा रहे शिक्षक को कार में सांप ने डसा
स्कूल जा रहे शिक्षक को कार में सांप ने डसा

प्रयागराज से रायबरेली जा रहे शिक्षक को कार में छिपे सांप ने डस लिया। उन्हें सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने पर स्वजन उन्हें लेकर घर चले गए।

प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर गांव निवासी रजा हुसैन (50) रायबरेली में ऊंचाहार के रामराणा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह घर से कार में स्कूल जा रहे थे। वह पीछे की सीट पर बैठे थे। प्रयागराज-लखनऊ हाईवे स्थित मानिकपुर क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के पास कार की सीट के पास छिपे सांप ने उन्हें डस लिया। उन्होंने शोर मचाया तो चालक ने कार रोक दी। वह कार से उतरे तो सांप बाहर निकल गया। फौरन रजा हुसैन को सीएचसी लाया गया। जानकारी होने पर प्रयागराज से स्वजन भी आ गए। हालत में सुधार होने पर उन्हें लेकर घर चले गए।

chat bot
आपका साथी