मकान कब्जाने पर सीओ के माता-पिता समेत सात पर मुकदमा दर्ज

शहर के भैरोपुर मोहल्ले में हाईवे के किनारे एक पुराना मकान है। जिस पर बिट्टन देवी पत्नी अशर्फीलाल और अशोक कुमार अपना-अपना दावा जता रहे हैं। बिट्टन देवी का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2015 में मकान के भूतल एवं प्रथम तल के पूर्वी भाग का बैनामा कराया था। तब से उनका कब्जा चला आ रहा है। बाद में अशोक कुमार ने कोर्ट में वाद दायर किया था जिस पर कोर्ट ने छह जनवरी 2106 को कोतवाली पुलिस को आदेश दिया था कि मौके पर यथास्थिति बनाई रखी जाए। बाद में 14 जनवरी 2017 को कोतवाली पुलिस ने मकान पर अपना ताला लगा दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 06:07 AM (IST)
मकान कब्जाने पर सीओ के माता-पिता समेत सात पर मुकदमा दर्ज
मकान कब्जाने पर सीओ के माता-पिता समेत सात पर मुकदमा दर्ज

संसू, प्रतापगढ़ : ताला तोड़कर विवादित मकान पर कब्जा करने के मामले में सीतापुर में तैनात सीओ के माता-पिता समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

शहर के भैरोपुर मोहल्ले में हाईवे के किनारे एक पुराना मकान है। जिस पर बिट्टन देवी पत्नी अशर्फीलाल और अशोक कुमार अपना-अपना दावा जता रहे हैं। बिट्टन देवी का कहना है कि उन्होंने वर्ष 2015 में मकान के भूतल एवं प्रथम तल के पूर्वी भाग का बैनामा कराया था। तब से उनका कब्जा चला आ रहा है। बाद में अशोक कुमार ने कोर्ट में वाद दायर किया था, जिस पर कोर्ट ने छह जनवरी 2106 को कोतवाली पुलिस को आदेश दिया था कि मौके पर यथास्थिति बनाई रखी जाए। बाद में 14 जनवरी 2017 को कोतवाली पुलिस ने मकान पर अपना ताला लगा दिया था।

बिट्टन देवी का आरोप है कि 16 अक्टूबर को दिन में साढ़े बजे विपक्षी अशोक कुमार कुछ लोगों के साथ पहुंचे और पुलिस को ताले को तोड़कर अपना ताला लगा दिया। अशोक के बेटे अंकित कुमार सीतापुर में सीओ है, इसलिए उनके माता-पिता मनमानी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर 17 अक्टूबर को दोनों पक्ष में काफी देर तक पंचायत हुई थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। इसके बाद बिट्टन देवी सारा कागजात लेकर एसपी से मिली। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सीओ अंकित की मां रानी देवी, पिता अशोक कुमार और तीन चार अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मकान पर कब्जा करना और मकान में रहा सामान गायब करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बीच शनिवार को दिन में करीब 11 बजे पुलिस ने फिर विवादित मकान पर अपना ताला लगा दिया। इस बारे में कोतवाल सुरेंद्र नाथ का कहना है कि जिस पक्ष का मामला सही था। उसकी तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया।

chat bot
आपका साथी