कबड्डी में सगरा और वरदेत की टीम विजयी

संसू, अजगरा : विकासखंड लक्ष्मणपुर के परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 10:39 PM (IST)
कबड्डी में सगरा और वरदेत की टीम विजयी
कबड्डी में सगरा और वरदेत की टीम विजयी

संसू, अजगरा : विकासखंड लक्ष्मणपुर के परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता महावीर ¨सह खींची इंटर कालेज पूरे गिरवर अजगरा में हुई। संरक्षक रवि ¨सह ने उद्घाटन व बीएसए अशोक कुमार ¨सह ने समापन किया। प्रतियोगिता के बालक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में प्रावि तेलियाही का छात्र उबेद उल्लाह, 100 व 200 मीटर में प्रावि संडवा दुबान के अकमल प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग में 50 व 200 मीटर दौड़ में प्रावि अजगरा की अंशिका, 100 मीटर दौड़ में प्रावि शमशेरगंज की मुस्कान विजेता रही। बालक व बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रावि सगरा व वरदेत की टीम विजयी रही। पूमावि के बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में सरैया के रा¨बसन, 200 मीटर में तेलियाही के शाहरुख एवं 400 मीटर में शाहिद विजयी रहे। बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में अजगरा की अंशिका, 100 मीटर में तेलियाही की मुस्कान, 200 मीटर में अजगरा की अंशिका व लंबीकूद में अजगरा की खुशी विजेता रही। बालिका वर्ग में खुशी व बालक वर्ग में अकमल विजयी रहे। इस मौके पर राम कुमार ¨सह, सुशील कुमार ¨सह, रामेंद्र प्रताप ¨सह, लक्ष्मणपुर अध्यक्ष निर्भय ¨सह, अर्जुन कुमार आदि मौजूद रहे। कुंडा संवादसूत्र के अनुसार विकास खंड बाबागंज की वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बसवाही गांव में हुई। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, लम्बी व ऊंची कूद, दौड़ आदि खेल हुए। मुख्य अतिथि विधायक विनोद सरोज ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। खंड शिक्षा अधिकारी रतन लाल, अरुण पति त्रिपाठी, प्रभाकर पांडेय, सुरेंद्र शुक्ल, महेंद्र यादव, सुरेंद्र पांडेय, अनिल पांडेय, सुशील त्रिपाठी, संजीव शुक्ल, शालवेंद्र ¨सह, अरुण कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

कबड्डी, खो-खो सहित हुई कई प्रतियोगिताएं

संसू, दीवानगंज : क्षेत्र के हरीश डिग्री कालेज में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया। इसमें डेढ़ दर्जन विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। खो-खो में बालिका वर्ग में लौवार प्रथम, सराय गनई द्वितीय पर स्थान रहा, दौड़ में बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लौवार के छात्र प्रथम रहे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरी खालसा की छात्रा अर्चना, श्रद्धा सोनी, निष्ठा, रिया मिश्रा ने छलकत हमरी गगरिया हो कान्हा गीत पर डांस किया। एबीएसए संतोष तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर पुरस्कार वितरित किया। इसके पहले प्रधान के पति योगेश मिश्रा योगी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अध्यक्षता एबीएसए संतोष तिवारी तथा संचालन अरुण कुमार ¨सह ने किया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला, अतुल पांडेय, त्रिवेणी तिवारी, मंत्री अजीत कुमार, कैलाश त्रिपाठी, आशुतोष ¨सह, सुमन देवी आदि रहीं।

chat bot
आपका साथी