मतदान कार्मिकों की शंकाओं का किया समाधान

राजकीय इंटर कालेज और संत एंथोनी इंटर कालेज में प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदान से संबंधित मतदान कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों ने प्रश्न भी किए और मास्टर ट्रेनर्स ने उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया। सुपर मास्टर डॉ. मोहम्मद अनीस ने बताया कि मतदान कार्मिकों से मतपत्र जारी करते समय मतपत्र के पृष्ठ भाग पर किसके हस्ताक्षर होंगे निर्वाचक नामावली का प्रभारी कौन होता है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान के लिए कितने विकल्प बताए गए हैं ग्रीन पेपर सील करने को कहां पर लगाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:24 PM (IST)
मतदान कार्मिकों की शंकाओं का किया समाधान
मतदान कार्मिकों की शंकाओं का किया समाधान

संसू, प्रतापगढ़ : राजकीय इंटर कालेज और संत एंथोनी इंटर कालेज में प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने मतदान से संबंधित मतदान कार्मिकों की शंकाओं का समाधान किया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों ने प्रश्न भी किए और मास्टर ट्रेनर्स ने उनकी सभी शंकाओं का समाधान किया। सुपर मास्टर डॉ. मोहम्मद अनीस ने बताया कि मतदान कार्मिकों से मतपत्र जारी करते समय मतपत्र के पृष्ठ भाग पर किसके हस्ताक्षर होंगे, निर्वाचक नामावली का प्रभारी कौन होता है, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की पहचान के लिए कितने विकल्प बताए गए हैं, ग्रीन पेपर सील करने को कहां पर लगाया जाता है। मतदान समाप्त की घोषणा कौन करता है जैसे प्रश्नों को पूछ कर उनके समुचित उत्तर को जाना गया। जहां पर शंका हुई, उसका समाधान किया गया। इस अवसर पर डीआइओएस सवर्दानंद, बीएसए अशोक कुमार, अफीम कोठी के प्राचार्य शिव प्रकाश, पर्यवेक्षक डा. विध्याचल सिंह, बीइओ सुधीर कुमार सिंह, बीईओ संतोष कुमार तिवारी, पर्यवेक्षक डा. सालिक राम प्रजापति, बीईओ सीमा गौतम, प्राचार्य आइटीआइ आरएन शर्मा, जीआइसी के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह आदि मौजूद रहे। एसडीएम ने किया ब्लाकों का दौरा

संसू रानीगंज गौरा : नामांकन पत्रों की जांच के दूसरे दिन शनिवार को गौरा व शिवगढ़ ब्लाकों में काउंटरों पर प्रत्याशियों व प्रस्तावको की भीड़ उमड़ी। उप जिलाधिकारी रानीगंज राहुल यादव ने दोनों ब्लाकों का दौरा कर नामांकन पत्रों की जांच कार्य का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वह शिवगढ़ ब्लाक पहुचे यहां भी उन्होंने निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार चौरसिया से आवश्यक जानकारी ली। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दोनों ब्लाकों में स्थानीय थानों की पुलिस गेट पर तैनात रही

--

चुनाव में खुराफात करने वालों की दें सूचना

संसू रानीगंज : त्रिस्तरीय पंचायत को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए शनिवार को रानीगंज तहसील सभागार में एसडीएम, सीओ ने राजस्व निरीक्षक व लेखपालों के साथ बैठक किया। एसडीएम राहुल कुमार यादव ने लेखपाल से कहा कि पंचायत चुनाव में खुराफात करने वालो चिन्हित कर रिपोर्ट दे जिससे शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके। एसडीएम ने लेखपालों से बूथों के बारे में जानकारी ली।सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी ने भी पंचायत चुनाव में खुराफात करने वालो पर नजर रखने को कहा। तहसीलदार पद्मेस श्रीवास्तव, एसओ पवन त्रिवेदी ने भी चुनाव संबंधी जानकारी लेखपाल को दिया बैठक में आर के गायत्री तिवारी, राम प्रकाश मिश्र, राजस्व निरीक्षक अभयपाल, प्यारेलाल, कमर अब्बास, सुरेश पांडेय, संदीप तिवारी, अफरोज आलम, रामबोध, प्रशांत सिंह, सुरेंद्र सिंह, दिनेश मिश्र, प्रेमचंद मौर्या सहित लेखपाल व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

--

chat bot
आपका साथी