कायाकल्प की टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण

सीएचसी बाघराय में मंगलवार को सीएमओ एके श्रीवास्तव व कायाकल्प टीम के हरित सक्सेना डॉ. राजेश डॉ. राजशेखर डीपीएम कायाकल्प डिवीजन व यूपी टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने ऑपरेशन वार्ड लेबर रूम लैब इमरजेंसी वार्ड आपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:43 PM (IST)
कायाकल्प की टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण
कायाकल्प की टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण

सीएचसी बाघराय में मंगलवार को सीएमओ एके श्रीवास्तव व कायाकल्प टीम के हरित सक्सेना, डॉ. राजेश, डॉ. राजशेखर, डीपीएम कायाकल्प डिवीजन व यूपी टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने ऑपरेशन वार्ड, लेबर रूम, लैब, इमरजेंसी वार्ड, आपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। अस्पताल में स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। परिसर में और पौधा रोपण कराने के निर्देश दिए। सीएमओ ने स्पष्ट रूप से कहाकि सीएचसी में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाए। कोरोना वायरस से लोगों के बचाव के लिए गांवों में स्वास्थ्य टीमें गठित कर भेजी जाएं। डॉ. शबीब हैदर ने कोरोना वायरस के बचाव के लिए सीएचसी में गठित टीमों की जानकारी दी। कायाकल्प टीम के डॉ. राजशेखर की टीम ने सीएचसी परिसर में व हर कमरों में घूम कर सीएचसी की बनी बाउंड्री के पीछे तक जाकर स्वच्छता की हकीकत खंगाली। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट कायाकल्प के प्रदेश कार्यालय को देंगे।

chat bot
आपका साथी