सांकेतिक हड़ताल से गोदामों पर नहीं पहुंचा राशन

संवाद सूत्र प्रतापगढ़ डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था (एफसीआइ गोदाम से कोटेदार के यहां तक पह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Jul 2021 09:43 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jul 2021 09:43 PM (IST)
सांकेतिक हड़ताल से गोदामों पर नहीं पहुंचा राशन
सांकेतिक हड़ताल से गोदामों पर नहीं पहुंचा राशन

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था (एफसीआइ गोदाम से कोटेदार के यहां तक पहुंचेगा राशन) जल्द ही सभी लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत एफसीआइ गोदाम से सीधे कोटेदार के यहां राशन पहुंचेगा। इसका परिवहन ठेकेदार विरोध कर रहे हैं। ठेकेदार सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे। एफसीआइ गोदाम महुली में पूरे दिन राशन का उठान नहीं हुआ। इसका असर यह रहा कि हजारों कुंतल राशन एफसीआइ से विपणन गोदामों पर नहीं पहुंचा। मंगलवार से राशन का उठान शुरू हुआ। इससे अफसर राहत में हैं।

जिले भर में 17 ब्लाक हैं। इसके अंतर्गत सदर, मानधाता, संडवा चंद्रिका, गौरा, शिवगढ़, आसपुर देवसरा, मंगरौरा, पट्टी, बाबा बेलखरनाथ धाम, कालाकांकर, रामपुर संग्रामगढ़, लालगंज, सांगीपुर, लक्ष्मणपुर, मनधाता सहित अन्य ब्लाक है। सभी ब्लाकों में विपणन गोदाम है। हर माह संबंधित ब्लाक के कोटेदार संबंधित विपणन गोदाम से ही राशन का उठान करते हैं। डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था लागू होने जा रही है। बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक में इसका ट्रायल भी हो चुका है, जो सफल रहा। ऐसे में अब सभी ब्लाकों में यह व्यवस्था जल्द लागू होने जा रही है। सोमवार को परिवहन ठेकेदारों के हड़ताल पर रहने पर पूरे दिन उठान नहीं हुआ। हर रोज 10 हजार कुंतल राशन का उठान करके विपणन गोदामों पर भेजा जाता है। हड़ताल के चलते उठान ठप होने से खाद्य विभाग को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी। डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हड़ताल से पूरे दिन राशन का उठान नहीं हुआ। इससे उठान एक दिन पिछड़ गया। इससे काफी नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी