प्रतापगढ़ से गुजरी एकता एक्सप्रेस, कार्यकर्ता गुजरात रवाना

प्रतापगढ़ : गुजरात के सरदार सरोवर बांध के पास अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न एवं लौह पुरु

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 11:01 PM (IST)
प्रतापगढ़ से गुजरी एकता एक्सप्रेस, कार्यकर्ता गुजरात रवाना
प्रतापगढ़ से गुजरी एकता एक्सप्रेस, कार्यकर्ता गुजरात रवाना

प्रतापगढ़ : गुजरात के सरदार सरोवर बांध के पास अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रतापगढ़ से भी बड़ी संख्या में अपना दल व भाजपा के कार्यकर्ता मंगलवार को विशेष ट्रेन एकता एक्सप्रेस से रवाना हो गए। यह विशेष एकता एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह वाराणसी से रवाना हुई। मिर्जापुर व प्रयागराज से होते हुए ट्रेन मंगलवार दोपहर स्थानीय जंक्शन पर पहुंची। भाजपा और अपना दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को मानों इसी पल का इंतजार था। ट्रेन के पहुंचते ही जंक्शन का माहौल बदल गया। देर तक नारे गूंजते रहे। इस दौरान अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष ¨सह पटेल ने स्टेशन पर मौजूद भाजपा व अद के कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के ट्रेन में सवार होने के बाद अपना दल के सदर विधायक संगम लाल गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया।

इस दौरान अद के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पाल, अद जिलाध्यक्ष जीतलाल पटेल, अद नेता दिनेश शुक्ला, गिरीश पांडेय, अभिषेक पांडेय, पंकज शुक्ला, विनोद तिवारी, मनोज राय, भीम ¨सह, महिला नेत्री लक्खू चौधरी, ओम प्रकाश वर्मा, महेंद्र गुप्ता, आलोक ¨सह आदि मौजूद रहे।

सवा दो घंटे की देरी से आई ट्रेन

गुजरात को जाने वाली एकता एक्सप्रेस के जंक्शन पहुंचने का जो समय निर्धारित था, ट्रेन उससे दो घंटे की देरी से जंक्शन पर पहुंची। दरअसल इस ट्रेन को वाराणसी से सीधे प्रतापगढ़ जंक्शन पर आना था। अचानक कार्यक्रम बदल गया। ट्रेन को वाराणसी से मिर्जापुर होते हुए प्रयागराज के लिए रवाना किया गया, जो दोपहर में प्रतापगढ़ जंक्शन पर पहुंची। दो मिनट बाद इस ट्रेन को लखनऊ की ओर रवाना कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी