Pratapgarh News: भाजपा नेता और व्यवसायी देश सेवक डब्बू से फोन पर मांगी गई रंगदारी, पुराने कर्मचारी पर आरोप

भाजपा नेता का आरोप है कि उनकी मोबाइल की दुकान पर काम कर चुका एक पुराना कर्मचारी इस साजिश के पीछे है। वही कई बार पहले भी धमकी दे चुका है और पैसा मांग चुका है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाए।

By ramesh yadavEdited By: Publish:Mon, 20 Mar 2023 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 20 Mar 2023 09:42 PM (IST)
Pratapgarh News: भाजपा नेता और व्यवसायी देश सेवक डब्बू से फोन पर मांगी गई रंगदारी, पुराने कर्मचारी पर आरोप
भाजपा नेता को मिली धमकी, मांगी रंगदारी

प्रतापगढ़, जागरण संवाददाता: भाजपा नेता और व्यवसायी रमाशंकर सिंह उर्फ देश सेवक डब्बू से रंगदारी मांगी गई है। न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। सोमवार को नगर कोतवाली में दी गई तहरीर में उन्होंने कहा है कि सुबह करीब 11:30 बजे फोन काल करके एक व्यक्ति ने धमकी दी, रंगदारी मांगी।

भाजपा नेता का आरोप है कि उनकी मोबाइल की दुकान पर काम कर चुका एक पुराना कर्मचारी इस साजिश के पीछे है। वही कई बार पहले भी धमकी दे चुका है और पैसा मांग चुका है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाए।

महीनेभर में टूट गई नाली, इंटरलॉकिंग

दहिलामऊ दक्षिणी में कार्य में गुणवत्ता न होने के कारण इंटरलॉकिंग और नाली एक माह में ही टूट गई। अचानक बरसात होने से वह ध्वस्त हो गई। इस पर मुहल्लावासियों ने अनियमितता पूर्ण निर्माण की जांच व कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने इस मामले में पहले भी जिलाधिकारी से शिकायत की थी तो अपर जिलाधिकारी ने जांच कराई थी। इसके बावजूद जेई और ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई। 

बिना रोड़ी की कुटाई और डीपीसी की सतह बनाए ही पीली ईंट से सिर्फ एक लेयर और एक फिट गहरी नाली निर्माण किया गया था। अधिशाषी अधिकारी रामअचल कुरील का कहना है कि इस तरह की कोई शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं हैं। अगर ऐसा है, तो नाली का निर्माण पुन: कराकर उसे दुरुस्त कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी