घायल जटायु को देख भावुक हुए प्रभु राम

प्रतापगढ़ भगवान राम जब सीता की खोज करने लगे तो रास्ते में घायल जटायु मिला। राम जटायु को देखकर भावुक हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 10:45 PM (IST)
घायल जटायु को देख भावुक हुए प्रभु राम
घायल जटायु को देख भावुक हुए प्रभु राम

रानीगंज, प्रतापगढ़ : भगवान राम जब सीता की खोज करने लगे तो रास्ते में घायल जटायु मिला। राम उसको लहूलुहान देख करुणा से भावुक हो गए। उधर जटायु प्रभु को देखकर धन्य हो गया। फिर भगवान राम को माता सीता के बारे में बताया कि लंका का रावण उनका हरण कर ले जा रहा था। उसे रोका तो उसने मारकर घायल कर दिया, लेकिन आपके दर्शन से मेरे सारे दुख दूर हो गए। यह मंचन क्षेत्र के डिघवट गांव में रामलीला में किया गया। राम के रूप में कृष्ण कुमार मिश्र, लक्ष्मण बनकर अंकुर पांडेय, सीता बनकर राजा बाबू ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही शुभम, लल्लू पांडेय, सुधीर सहित कलाकारों ने अभिनय कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सीताहरण, लंका दहन, का दूश्य देख लोग झूम पड़े फिर भरत-राम मिलन पर जय श्रीराम गूंजने लगा। रामलीला के अध्यक्ष कमला कांत पांडेय, व्यवस्थापक गप्पू तिवारी, बृजेश, सुदामा, नंद लाल, राधे श्याम पांडेय, रमाकांत पांडेय, महेंद्र पांडेय, अजय, बिहारी लाल, पप्पू पांडेय सहित लोग मौजूद रहे। डिघवट में रामलीला का मंचन सोमवार को पूरा हो गया। मंगलवार को दशहरे का मेला लगेगा।

--

सीता हरण देख छलके आंसू

: बीरापुर गांव में श्रीराम गुलाम वीर बाबा के स्थल पर हो रहे रामलीला के मंचन में रावण द्वारा सीता हरण का दृश्य दिखाया गया। यह देख दर्शकों की आंखें भर आई। सीता हरण के बाद रावण जटायु का युद्ध भी लोगों को खूब भाया। समाजसेवी रमेश चंद्र मिश्रा ने कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान अनुज, दीपक, विनय, कुलदीप ने भी अपनी कला से मन मोहा।

chat bot
आपका साथी