क्षेत्र पंचायत की बैठक में नहीं पहुंचे अफसर, हंगामा

संसू, रानीगंज, प्रतापगढ़ : जनता की अनदेखी करने वाले अधिकारी कर्मचारी बच नहीं पाएंगे। उनकी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 11:18 PM (IST)
क्षेत्र पंचायत की बैठक में नहीं पहुंचे अफसर, हंगामा
क्षेत्र पंचायत की बैठक में नहीं पहुंचे अफसर, हंगामा

संसू, रानीगंज, प्रतापगढ़ : जनता की अनदेखी करने वाले अधिकारी कर्मचारी बच नहीं पाएंगे। उनकी जांच कराकर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। बीडीसी सदस्यों व प्रधानों के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आने पाएगी। अब गौरा क्षेत्र पंचायत में लोकतंत्र की बहाली हो चुकी है। यह बाते रानीगंज विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने गुरुवार को गौरा ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में कही। क्षेत्र पंचायत के लिए सभी बीडीसी एक-एक कार्य दें। बजट कम पड़ेगा तो विधायक निधि से क्षेत्र का विकास होगा। खंड विकास अधिकारी ने बैठक के एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 53 लाख 55 हजार 442 रुपये क्षेत्र पंचायत के बजट में है। अब तक 16 हजार लोगो को प्रधानमंत्री आवास आवंटित किए गए हैं। एडीओ पंचायत कमलेश नारायण शुक्ल, त्रिस्तरीय समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश ¨सह, सदस्य राकेश सरोज व रोहित तिवारी ने भी विचार रखे। अध्यक्षता वेद प्रकाश ¨सह व संचालन बीडीओ विकास शुक्ला ने किया। जिला पंचायत सदस्य अमर पाल यादव ने बैठक में जिले व क्षेत्र से न आने वाले अधिकारियों का मुद्दा उठाया। जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव बीडीसी कन्हैयालाल हरिशंकर दूबे सहित सदस्यों ने विचार रखे। 89 के सापेक्ष 68 बीडीसी व 68 के सापेक्ष 43 प्रधान मौजूद रहे। बैठक में सीडीपीओ जेई विद्युत ,सीएचसी गौरा अधीक्षक,जल निगम, पशु चिकित्साधिकारी गौरा के न आने पर हंगामा हुआ व ¨नदा प्रस्ताव पारित किया गया।

भाजपा सरकार में अधिकारी निरंकुश

संसू, प्रतापगढ़ : कचहरी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कपिल द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी व कर्मचारी निरंकुश हो गए हैं। जिले में अधिकारियों व कर्मचारियों में उच्च अधिकारियों का कोई भय नहीं रह गया है। मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं। सीयूजी फोन नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि सदर तहसील में तो पूरी तरह से मनमानी का आलम है। शिकायत करने पर अधिकारी असहाय हो जाते है।मातहतों को राजनीतिक संरक्षण होने की बात कहकर मामले को टाल देते हैं। कहा कि सदर तहसील के कर्मचारियों, अधिकारियों की मनमानी की शिकायत कमिश्नर से की जाएगी। संचालन राजेश मिश्र ने किया। इस मौके पर अरुणेश तिवारी, बशीर पहलवान, रफीक अहमद, वाहिद खान, चंद्रनाथ शुक्ला, करुणाशंकर मिश्र, प्रेमशंकर द्विवेदी, विष्णु जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी