पेट्रोल पंप मैनेजर को तमंचा सटाकर 65 हजार लूटे

प्रतापगढ़ बैंक में पैसा जमा करने आ रहे पेट्रोल पंप मैनेजर को मीरपुर चिरकुट्टी चौराहे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 06:22 AM (IST)
पेट्रोल पंप मैनेजर को तमंचा सटाकर 65 हजार लूटे
पेट्रोल पंप मैनेजर को तमंचा सटाकर 65 हजार लूटे

प्रतापगढ़ : बैंक में पैसा जमा करने आ रहे पेट्रोल पंप मैनेजर को मीरपुर चिरकुट्टी चौराहे के बीच सोमवार दोपहर अपाची सवार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटाकर रोक लिया और 65 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। दिनदहाड़े हुई लूट से रानीगंज इलाके में सनसनी फैल गई।

मुजफ्फरनगर जिले की गीता देवी का पेट्रोल पंप फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर में हैं। पेट्रोल पंप पर हापुड़ जिले का मोहित भाटिया मैनेजर है । मोहित सोमवार को दोपहर साढ़े बारह बजे स्कूटी से स्टेट बैंक रानीगंज 65 हजार रुपये जमा करने आ रहा था। वह रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर स्थित मीरपुर-चिरकुट्टी के बीच पहुंचा कि तभी अपाची बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे और तमंचा सटाकर स्कूटी को रोक लिया। फिर तमंचा सटाकर 65 हजार रुपये लूटकर भाग निकले । घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और घटना की तहरीर थाने पर दी।

एसओ संजय पांडेय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। इसके बाद एसओ रामापुर पेट्रोल पंप गए और वहां सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की । घटना की जानकारी मिलने पर दोपहर तीन बजे एसपी एस आनंद रानीगंज थाने पहुंचे और फिर घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की । इसके बाद एसपी ने स्वाट टीम को रामापुर पेट्रोल पंप पर भेजा। स्वाट टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करके फुटेज को कब्जे में ले लिया । एसपी एस आनंद का कहना था कि पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट हुई है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई है।

-----------

पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट की यह दूसरी घटना

धर्मेंद्र मिश्र, रानीगंज : जिले में ही नहीं, रानीगंज इलाके में लूट हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है । पूर्व की घटनाओं पर नजर दौड़ाए तो राजापुर पेट्रोल पंप के मैनेजर रशीद पठान कुछ महीने पहले स्कूटी से पैसा जमा करने रानीगंज आ रहे थे । बभनमई कायस्थ पट्टी के पास बदमाशों ने तमंचा सटाकर 6 लाख 58 हजार रुपये लूट लिए थे। 24 नवंर 2017 को मिर्जापुर चौहारी निवासी रमजान की बभनमई तिराहे के पास गोली मारकर हत्या करके बदमाश बाइक लूटकर भाग निकले थे। । 16 नवंबर 2017 को जिला पंचायत में कार्यरत राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी को चिरकुट्टी के पास नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा सटाकर 36 हजार रूपये लूट लिए थे । नौ अक्टूबर 2017 को बद्री प्रसाद सोनी पुत्र शीतला प्रसाद निवासी मिजरपुर चौहारी बाइक से जिला मुख्यालय से घर लौट रहे थे। छैवा के पुल पर उन्हें गोली मारकर हत्या करके बदमाश बाइक, जेवर लूटकर भाग गए थे। 10 सितंबर 2017 को जिला समवन्यक मनोज कुमार को खमपुर नहर की पटरी पर बदमाशों ने तमंचा सटाकर बाइक लूट ली थी। अब सोमवार को चिरकुट्टी चौराहे व मीरपुर के बीच पेट्रोल पंप मैनेजर मोहित भाटिया को तमंचा सटाकर बदमाशों ने 65 हजार रुपये लूट लिए । एसओ संजय पांडेय का कहना है कि पूर्व की घटनाओं में कई का पर्दाफाश हो चुका है । इस घटना का भी जल्द ही पर्दाफाश होगा ।

chat bot
आपका साथी