पीबीपीजी व कुंतीदेवी ने जीता फुटबॉल का सेमीफाइनल

प्रतापगढ़ पीबीपीजी कॉलेज में बुधवार से शुरू हुए दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में पीबीपीज व कुंतीदेवी महाविद्यालय ने जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 05:59 AM (IST)
पीबीपीजी व कुंतीदेवी ने जीता फुटबॉल का सेमीफाइनल
पीबीपीजी व कुंतीदेवी ने जीता फुटबॉल का सेमीफाइनल

प्रतापगढ़ : पीबीपीजी कॉलेज में बुधवार से शुरू हुए दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल बालक वर्ग में पीबीपीजी व बालिका वर्ग में कुंतीदेवी महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने जीता। बालक वर्ग के सेमीफाइनल में पीबीपीजी कॉलेज की टीम ने एमडीपीजी को 5-0 से हराया तथा बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में कुंती देवी महाविद्यालय ने यशोदा नंदन महाविद्यालय को 0-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता में चार महाविद्यालयों के महिला वर्ग के 17 प्रतिभागियों ने फुटबॉल टीम में ट्रायल दिया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक राजा अनिल प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत उन्होंने कहा कि बालक के सर्वागीण विकास की प्रक्रिया में खेलकूद एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में रहता है। यह बालक के मानसिक स्वास्थ्य का संवर्धन निरंतर करता रहता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजभानु सिंह ने कहा कि हमारा महाविद्यालय बालकों में सृजनात्मक, प्रतिस्पर्धात्मक एवं प्रतियोगितात्मक क्षमता के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर खेल के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया जाता है। संयोजक डॉ. उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद की प्रतियोगिता से सामाजिक भावना का विकास तेजी से होता है। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डीपी सिंह, पीबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनूप सिंह, डॉक्टर पंकज भान सिंह, डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी, डॉक्टर रामराज, डॉक्टर नीरज त्रिपाठी, डॉ. भूपाल सिंह, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, श्रद्धा श्रीवास्तव, शिव प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, अतुल शर्मा, प्रभाकर श्रीवास्तव, अजीत प्रताप सिंह, सुमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी