मारपीट की घटनाओं में डेढ़ दर्जन लोग घायल

जिले के रानीगंज तहसील क्षेत्र में तीन स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 10:03 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 10:03 PM (IST)
मारपीट की घटनाओं में डेढ़ दर्जन लोग घायल
मारपीट की घटनाओं में डेढ़ दर्जन लोग घायल

संसू, प्रतापगढ़ : जिले के रानीगंज तहसील क्षेत्र में तीन स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

रानीगंज थाना क्षेत्र के मंशाराम का पूरा गांव में रविवार को सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे धारदार हथियार चले। इसमें दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हुए। मारपीट में एक पक्ष से शीतला मिश्रा (50), प्राची मिश्रा (21), निकिता, स्वीटी, इंदु मिश्रा (35), निशांत मिश्रा (15), मोहित मिश्रा (37) घायल हुए। दूसरे पक्ष से प्रमोद कुमार मिश्रा (30), अरविद मिश्रा (24),सुरेश चंद्र मिश्रा (70), अवधेश मिश्रा (60), अखिलेश मिश्र (56), पुष्पा मिश्रा घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रानीगंज ले जाया गया। दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं अमहटा गांव में हुई मारपीट में रामसुंदर व अभिषेक घायल हुए। पुलिस ने सीएचसी रानीगंज में मेडिकल कराया। सुवंसा प्रतिनिधि के अनुसार फतनपुर थाना क्षेत्र के कोयम गांव में रामबाबू व शोभनाथ यादव के बीच जमीन विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। शनिवार की शाम करीब आठ बजे दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से रामबाबू हरिजन (30), श्याम सुंदर (22), रवि (15), रमेश चंद्र (45)वर्ष घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लाया गया। इनमें से रामबाबू व श्याम सुंदर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरे पक्ष से शोभनाथ यादव (55) व रंजीत (25)घायल हुए। इनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में न कराकर परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए। रामबाबू के पक्ष से फतनपुर थाने में मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। दोनों पक्षों में जमीन का विवाद व रंजिश का मामला है। शुक्रवार को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें तहरीर दी गई थी। --------- मारपीट में 11 पर मुकदमा दर्ज

संसू मंगरौरा : कोतवाली पट्टी क्षेत्र के करैला बाजार में शनिवार को हुई मारपीट में नौ लोगों पर पुलिस ने विभिन्न धराओ में मुकदमा दर्ज किया है। बाजार के बगल सरकारी जमीन पर ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत भवन बनवाया जा रहा है। शनिवार सुबह दस बजे गांव की अनुसूचित बस्ती का गोविद पंचायत भवन की नींव से सटकर दीवार बनवाने के लिए नींव खोदवा रहा था, जिसे कार्यवाहक प्रधान मोनू यादव मना करने गए। वह नहीं माना तो देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। सूचना पर पुलिस के आने से मारपीट कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। मारपीट में गोविद घायल हो गया था। उसकी नामजद तहरीर पर पुलिस ने मोनू यादव, विनोद यादव, किशुनपाल वर्मा, शशी यादव, कल्लू वर्मा, रामजस वर्मा, श्यामराज पांडेय, राजेश पांडेय, रामचंद्र, अजय गुप्ता व स्वामीनाथ के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष पट्टी नरेंद्र सिंह ने बताया तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। -----------

chat bot
आपका साथी