नगर पालिका ने शुरू कराई सड़कों की पै¨चग

जासं, प्रतापगढ़ : दशहरा व भरत मिलाप को लेकर नगर पालिका ने सड़कों की मरम्मत शुरू कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 10:35 PM (IST)
नगर पालिका ने शुरू कराई सड़कों की पै¨चग
नगर पालिका ने शुरू कराई सड़कों की पै¨चग

जासं, प्रतापगढ़ : दशहरा व भरत मिलाप को लेकर नगर पालिका ने सड़कों की मरम्मत शुरू कराई है। राम बरात के एक दिन पहले एसडीएम के सख्त तेवर पर पालिका की टीम ने काम शुरू कर दिया।

इन दिनों शहर की सड़कों का हाल बेहाल है। मरम्मत न होने से जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे हादसे का डर बना रहता है। नगर में श्रीराम लीला समिति द्वारा दल निकाले जा रहे हैं। दुर्घटनाओं का भी डर बना हुआ है। सड़क की मरम्मत न होने से समिति ने आक्रोश जताते हुए इसकी शिकायत पालिका के अफसरों से की थी। राम बरात न निकालने तक की बात कह दी थी। इसे दैनिक जागरण ने प्रकाशित किया। इसके अलावा प्रशासन व पालिका को जिम्मेदारी का एहसास कराने को समाचारीय अभियान बेल्हा के हिचकोले चलाया। इस पर प्रशासन की सक्रियता बढ़ी। शनिवार को जर्जर सड़कों पर सड़क की पै¨चग होने लगी। एसडीएम सदर व पर्व के नोडल एसपी ¨सह ने श्रीरामलीला समिति के संरक्षक रोशन लाल ऊमरवैश्य, अध्यक्ष श्याम शंकर ¨सह, उपाध्यक्ष संजय खंडेलवाल, मंत्री विपिन गुप्ता, दैनिक यात्रा प्रभारी रवींद्र बंटी को साथ लेकर चौक-कचहरी मार्ग, आंबेडकर चौराहा-मीरा भवन मार्ग, चौक-चिलबिला मार्ग, केपी कालेज रोड, सिप्टैन रोड समेत अन्य कई मार्गो की पै¨चग का निरीक्षण भी किया। उधर प्रभारी ईओ मनोज कुमार ने बताया सड़कों की पै¨चग कराई जा रही है। जल्द ही उनको चलने लायक बना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी