किशोर के हत्यारोपित ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

प्रतापगढ़ देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव के किशोर की हत्या में फरार चल रहे आरोपि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:11 AM (IST)
किशोर के हत्यारोपित ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
किशोर के हत्यारोपित ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

प्रतापगढ़ : देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव के किशोर की हत्या में फरार चल रहे आरोपित ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसे जेल भेज दिया गया। रमगढ़ा गांव निवासी रमेश तिवारी के बेटे देवाननंद (15) को 17 सितंबर को घर से करीब चार सौ मीटर दूर एक युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में पिता रमेश तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही नितेश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। चार दिन पहले इलाज के दौरान देवानंद की लखनऊ में मौत हो गई थी। इस बीच आरोपित नीतेश ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। एक अन्य मामले में कंधई थाना क्षेत्र के गनईडीह गांव निवासी नौरेज व पिपरी खालससा निवासी सलमान जानलेवा हमले में फरार चल रहा था। दोनों आरोपितों ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज : छेड़छाड़ व मारपीट की घटना में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि धान के खेत में मवेशी जाने को लेकर मना करने पर पूरे शिवबख्श सिंह ओरीपुर नौगीर गांव के छोटेलाल, लल्लू सिंह, रणविजय सिंह, सूबेदार सिंह, अमन, हरिकेश सिंह, विकास सिंह, बसंती पत्नी जटाशंकर, माधुरी पत्नी हरिकेश सिंह ने घर में घुसकर पीड़िता व उसकी बहू के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। घरेलू सामानों में तोड़फोड़ किया और घर में रखे 25 हजार की नकदी चुरा ले गए।

chat bot
आपका साथी