माता-पिता, ताऊ सहित जेल में बंद प्रधान पर मुकदमा

कंधई थाना क्षेत्र के पूरे देवजानी गांव के कार्यवाहक प्रधान व उनके बड़े भाई को तीन दिन पहले

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 11:19 PM (IST)
माता-पिता, ताऊ सहित जेल में बंद प्रधान पर मुकदमा
माता-पिता, ताऊ सहित जेल में बंद प्रधान पर मुकदमा

कंधई थाना क्षेत्र के पूरे देवजानी गांव के कार्यवाहक प्रधान व उनके बड़े भाई को तीन दिन पहले गोली मारने की घटना में पुलिस ने माता-पिता, ताऊ सहित जेल में बंद प्रधान के खिलाफ साजिश रचने मुकदमा दर्ज किया है। उधर, चिह्नित शूटरों की तलाश में पुलिस की टीमों ने संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी। हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है।

पूरे देवजानी गांव के कार्यवाहक प्रधान आशीष तिवारी व उनके बड़े भाई वशिष्ठ तिवारी को शुक्रवार की सुबह पल्सर से आए बदमाशों में घर पर धावा बोलकर गोली मार दी थी। घायल वशिष्ठ व आशीष का इलाज प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा है। घटना के तीसरे दिन आशीष तिवारी की ओर से तहरीर लेकर उनके पिता स्वामीनाथ दोपहर कंधई थाने पहुंचे। तहरीर में आशीष ने कहा है कि प्रधानी की रंजिश में दो साल पहले भी प्रधान जुनैद ने हमला कराया था। इसी रंजिश में जेल में बंद जुनैद, उसकी माता जरीना, पिता अब्दुल सलाम, ताऊ अब्दुल मन्नान की साजिश पर उन्हें व उनके भाई को गोली मारी गई है। इस मामले में पुलिस ने प्रधान जुनैद सहित चार नामजद व तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ विनोद यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके शूटरों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी