आधा दर्जन पर जानलेवा हमले का मुकदमा

संसू, संडवा चंद्रिका, जगेशरगंज : अंतू थाना क्षेत्र के लोहगंपट्टी चंदू का पुरवा गांव में दो दिन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 11:33 PM (IST)
आधा दर्जन पर जानलेवा हमले का मुकदमा
आधा दर्जन पर जानलेवा हमले का मुकदमा

संसू, संडवा चंद्रिका, जगेशरगंज : अंतू थाना क्षेत्र के लोहगंपट्टी चंदू का पुरवा गांव में दो दिन पहले खंभा लगाने के विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव के अशोक दुबे के खेत में सुरेंद्र वर्मा जबरन खंभा लगाकर बिजली की लाइन ला जा रहा था। अशोक ने विरोध किया तो गांव के ही सुरेंद्र वर्मा, रमेश वर्मा, रामजीत, राम अवध, भागीरथी, छट्ठू व पांच अज्ञात लोगों ने अशोक, उनकी पत्नी को लाठी डंडे से मारा पीटा था। इस दौरान हवाई फायर भी किया गया।रविवार को पुलिस ने अशोक की तहरीर पर सभी आरोपितों के खिलाफ बलवा, मारपीट व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। एसओ संजय कुमार यादव ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी