विवाद में मारपीट, महिला सहित चार घायल

दीवानगंज कंधई थाना क्षेत्र महेशपुर गांव निवासी मोहनलाल और ओम प्रकाश का आबादी की जमीन क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:53 PM (IST)
विवाद में मारपीट, महिला सहित चार घायल
विवाद में मारपीट, महिला सहित चार घायल

दीवानगंज : कंधई थाना क्षेत्र महेशपुर गांव निवासी मोहनलाल और ओम प्रकाश का आबादी की जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर गुरुवार देर शाम दोनों पक्षों के बच्चों में कहासुनी के बाद एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर हयला बोल दिया गया। इसमें श्रीकांत मिश्रा (55), सावित्री देवी (40) दीपक कुमार तथा धीरज मिश्रा (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। कंधई पुलिस सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजी। दीवानगंज चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

--

हाईवे के किनारे मिला लहूलुहान

जासं, प्रतापगढ़ : कुंडा में हाईवे के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति लहूलुहान दशा में मिला। पुलिस ने उसे एसआरएन भेारज। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है।

--

सीओ वन को बिना वर्दी देख वन संरक्षक ने लगाई फटकार

फोटो-29 पीआरटी 11

संसू, कुंडा: बजट के अभाव में कुंडा मे ठप पड़े पौधारोपण की खबर प्रकाशित होने पर गुरुवार को वन संरक्षक प्रयागराज बीआर अहिरवार कुंडा वन कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बारी-बारी से वन दारोगाओं से बात कर ठप पड़े पौधारोपण कार्यक्रम की जानकारी ली। वन दारोगा राजकुमार, मो. छोटे खा, गर्जन प्रसाद, शारदा प्रसाद, महरानी दीन ने बताया कि पूर्व में किए गए पौधारोपण का भुगतान अभी तक नही हुआ है। वन क्षेत्राधिकारी रामपाल सिंह बिना वर्दी के वन संरक्षक प्रयागराज के सामने पहुंचे तो उनका माथा गरम हो गया। उन्होंने वन क्षेताधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। जबकि इस दौरान कार्यालय में मौजूद वन्य कर्मी वर्दी में नजर आए। वन रक्षक प्रयागराज ने कराए गए पौधारोपण का भुगतान जल्द से जल्द कराए जाने का आदेश दिया। इस दौरान डीएफओ वरुण सिंह, एसडीओ लालगंज एके सिंह समेत वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी