कृषि निवेश केंद्र से किसानों को मिलेगा लाभ : मोती

नारंगपुर बाजार में औद्योगिक उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा उन्नत कृषि निवेश केंद्र की स्थापना शनिवार को की गई। केंद्र का उद्घाटन करते हुए प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप मोती सिंह ने कहा कि इस केंद्र की स्थापना से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का निर्माण कर रही है जो आने वाले समय में किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 06:20 AM (IST)
कृषि निवेश केंद्र से किसानों को मिलेगा लाभ : मोती
कृषि निवेश केंद्र से किसानों को मिलेगा लाभ : मोती

संसू, पट्टी : क्षेत्र के नारंगपुर बाजार में औद्योगिक उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा उन्नत कृषि निवेश केंद्र की स्थापना शनिवार की की गई। केंद्र का उद्घाटन करते हुए प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप मोती सिंह ने कहा कि इस केंद्र की स्थापना से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा। सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का निर्माण कर रही है, जो आने वाले समय में किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। डॉ. एसपी सिंह ने समिति के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यहां कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से किसानों को तकनीकी खेती की जानकारी देने के साथ उन्नत कृषि निवेश की उपलब्धता व विपणन की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पट्टी राकेश कुमार सिंह पप्पू ने भी अपने विचार क्रे। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी खेदन लाल जायसवाल व सभी के प्रति आभार संजय सिंह ने जताया। कार्यक्रम में रामप्यारे यादव, सतीश कुमार सिंह, रामदुलार सिंह, शिवमूर्ति पांडेय, मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह देवसरा ब्लाक के रमगढ़ा गांव में रमेश तिवारी के घर पहुंचे और बेटे देवानंद (15) हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त की। गौरामाफी में बाबा उपाध्याय और महुली में सुरेश सिंह के घर पहुंचकर उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।

chat bot
आपका साथी