डीएम ने सुनी शिकायत, कार्रवाई का दिया निर्देश

कंधई थाने पर शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर डीएम ने जन शिकायतें सुनी। सक्षम अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:04 AM (IST)
डीएम ने सुनी शिकायत, कार्रवाई का दिया निर्देश
डीएम ने सुनी शिकायत, कार्रवाई का दिया निर्देश

कंधई थाने पर शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर डीएम ने जन शिकायतें सुनी। सक्षम अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। शनिवार के थाना दिवस में डीएम डा. रूपेश कुमार कंधई थाने पर आए थे। थाना दिवस पर मात्र 14 शिकायतें ही आई। इसमें से पांच राजस्व विभाग व नौ पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतें थी। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ। डीएम ने शिकायतों को सुना तथा सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा मौके पर जाकर दोनों पक्षों की बात सुनकर ही निस्तारण करवाएं। उन्होंने थाने का अभिलेख अपूर्ण होने पर नाराजगी जताते हुए उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया। ------- थाना समाधान दिवस पर एएसपी ने की सुनवाई संसू, लालगंज : कोतवाली लालगंज में शनिवार को थाना समाधान दिवस पर एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। कुल 35 शिकायतें आईं, लेकिन मौके पर एक शिकायत का भी निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर नायब तहसीलदार लालगंज आकांक्षा मिश्रा ने राजस्व से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई की। ज्यादातर शिकायतें जमीन के विवाद से जुडी रहीं। एएसपी ने पुलिस व राजस्व टीम का गठन कर इनके त्वरित निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये। इधर सांगीपुर थाने मे समाधान दिवस पर सात शिकायतें आई। यहां एसडीएम राम नारायण तथा कोतवाल प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से शिकायतो की सुनवाई की। एसडीएम ने सांगीपुर बाजार मे अतिक्रमण को लेकर भी एसओ को अभियान चलाए जाने को कहा। ------- समाधान दिवस में एसडीएम व सीओ ने सुनी समस्याएं -कुंडा में आई पांच शिकायतों में एक का हुआ निस्तारण फोटो 19 पीआरटी-28 संसू, कुंडा : कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम जेआर चौधरी व सीओ कुंडा जीतेंद्र सिंह परिहार ने पीड़ितों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पांच लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इसमें एक का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य शिकायती पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया । ------------------- समाधान दिवस पर आए 8 प्रार्थना पत्र संसू गौरा : शनिवार को फतनपुर थाने में समाधान दिवस पर 8 शिकायती प्रार्थना पत्र आए। मौके पर दो ही प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा सका, अन्य प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए टीम को सौंपा गया है। नायब तहसीलदार रवि प्रकाश सिंह, थानाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह, उपनिरीक्षक सालिग प्रसाद पाठक, राजस्व निरीक्षक प्यारेलाल मौके पर मौजूद रह वही रानीगंज थाना में एसओ उमेश कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनी यहा 23 शिकायते आई। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सुरेश पांडेय, लेखपाल प्रेमचंद मौर्या, प्रशांत सिंह, दिनेश मिश्रा सहित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे। -------

chat bot
आपका साथी