कंटेनर की टक्कर से डीसीएम पलटा

संसू, कटरामेदनीगंज : नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा चौराहे पर शुक्रवार को भोर में कंटेन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 11:26 PM (IST)
कंटेनर की टक्कर से डीसीएम पलटा
कंटेनर की टक्कर से डीसीएम पलटा

संसू, कटरामेदनीगंज : नगर कोतवाली क्षेत्र के कटरा चौराहे पर शुक्रवार को भोर में कंटेनर की टक्कर से डीसीएम ट्रक पलट गया। इसमें चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। ट्रक सतहरिया से गत्ता लादकर कानपुर जा रहा था। चालक ट्रक को कटरा चौराहा पर किनारे लगाकर गाड़ी पर ही सो रहा था। कंटेनर की टक्कर के बाद उसकी नींद खुली। कंटेनर का चालक गाड़ी आगे ले जाकर खड़ी कर दिया। वह नशे की हालत में बताया गया।

chat bot
आपका साथी