सीएचसी लालगंज से कंप्यूटर आदि सामान चोरी

लालगंज सीएचसी लालगंज कार्यालय का ताला तोड़कर चोर अंदर रखे कंप्यूटर आदि सामान चुरा ले ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 09:01 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 09:01 PM (IST)
सीएचसी लालगंज से कंप्यूटर आदि सामान चोरी
सीएचसी लालगंज से कंप्यूटर आदि सामान चोरी

लालगंज : सीएचसी लालगंज कार्यालय का ताला तोड़कर चोर अंदर रखे कंप्यूटर आदि सामान चुरा ले गए। लालगंज कोतवाली नगर की सीएचसी के प्रथम तल पर स्थित कार्यालय के कमरे का बीते मंगलवार की रात ताला तोड़कर चोर अंदर घुस आए। चोर कार्यालय के कमरे में रखे दो कंप्यूटर व ब्लोअर आदि सामान चुरा ले गए। वहीं चोर की पूरी गतिविधि सीएचसी में लगे

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बुधवार सुबह सीएचसी कार्यालय का ताला टूटा देख स्वास्थ्यकर्मी आवाक रह गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविद गुप्ता ने अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही अज्ञात चोर को गिरफ्तार किया जाएगा। सांगीपुर प्रतिनिधि के अनुसार थाना सांगीपुर क्षेत्र के दीवानगंज बाजार स्थित सर्राफा की दुकान से बुधवार की रात अज्ञात चोर 22 हजार की नकदी व लाखों के जेवरात उठा ले गए। सूचना पर फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर छानबीन किया। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। घटना को लेकर व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना है। सांगीपुर थाना के कल्यानपुर निवासी छोटे लाल कौशल दीवानगंज बाजार में किराए के कमरे में सर्राफा की दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार बुधवार की शाम करीब छह बजे दुकान बंद घर चले गए। अगले दिन गुरुवार सुबह करीब दस बजे पीड़ित का पुत्र हिमांशु कौशल दुकान का ताला खोलकर अंदर पहुंचा तो ज्वैलरी गायब व बिखरा सामान देख आवाक रह गया। जानकारी होते ही पीड़ित दुकानदार भी वहां पहुंचा। सूचना पर स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच किया। पीड़ित दुकानदार के अनुसार अज्ञात चोर दुकान की पीछे की दीवार का बयाला तोड़कर दुकान के अंदर घुस आए। आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे 22 हजार की नकदी व लाखों के •ोवरात उठा ले गये। इधर घटना की जानकारी होते ही व्यापारियों व क्षेत्र के लोगों में आक्रोश दिखा। लोग इसे पुलिस की निष्क्रियता बताने लगे। लोगों का कहना रहा कि क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं हो रही है और पुलिस निष्क्रिय बनी है। बीते तीन जनवरी को भूडहा गांव के हरिकेश मिश्र के घर में लाखों की चोरी हुई। ईसी दिन कटरा बुबुपुर के राकेश सिंह के भाई के घर लाखों की चोरी हुई। 25 जनवरी को चिचिहरा निवासी इंद्र कुमार शुक्ल के घर चोरी की घटना हुई। वहीं पुलिस हाथ पर हाथ धरे नजर आ रही है। एसओ जीतेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना का शीघ्र राजफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी