कनेक्शन में पैसा मांगने की डीएम से शिकायत

संसू, मकूनपुर : कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदुरारानीगंज गांव निवासी क्रांतिकुमार ने डीएम शं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 10:58 PM (IST)
कनेक्शन में पैसा मांगने की डीएम से शिकायत
कनेक्शन में पैसा मांगने की डीएम से शिकायत

संसू, मकूनपुर : कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदुरारानीगंज गांव निवासी क्रांतिकुमार ने डीएम शंभु कुमार को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि सौभाग्य योजना के तहत निश्शुल्क विद्युत कनेक्शन में कोहड़ौर पावर हाउस पर तैनात सरकारी परिचालक द्वारा पैसों की मांग की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपनी पत्नी प्रियंका के नाम विद्युत कनेक्शन के लिए एक सप्ताह से पावर हाउस कोहड़ौर जा रहे हैं। शनिवार को पावर हाउस में विद्युत कनेक्शन के लिए फार्म भर कर उसमें फोटो चिपकाया गया तथा अस्थाई विद्युत कनेक्शन दे दिया गया। इसके बाद पावर हाउस पर तैनात उक्त कर्मी ने कनेक्शन के नाम पर रुपये की मांग की। असमर्थता बताने पर फार्म में लगी फोटो को उखाड़ कर फेंक दिया। कर्मचारी ने यह भी कहा कि जहां भी शिकायत करना चाहते हो कर दो। डीएम ने मामले की जांच एसडीओ को सौपी है। इस संबंध में कोहड़ौर पावर हाउस के जेई संदीप प्रभाकर का कहना है कि उनके पास शिकायत आई थी, शिकायतकर्ता के पिता के नाम विद्युत कनेक्शन है। पहले उसका बकाया जमा होने पर ही नया कनेक्शन दिया जाएगा। यदि किसी ने पैसे की मांग की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी