करमाही गांव में आज आएंगे सीएम और डिप्टी सीएम

जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह के पैतृक गांव करमाही में चल रही श्रीमछ्वागवत कथा के अंतिम दिन यानि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 11:37 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:03 AM (IST)
करमाही गांव में आज आएंगे सीएम और डिप्टी सीएम
करमाही गांव में आज आएंगे सीएम और डिप्टी सीएम

संसू, दीवानगंज : जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह के पैतृक गांव करमाही में चल रही श्रीमछ्वागवत कथा के अंतिम दिन यानि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार देर शाम तैयारियां पूरी हो गई। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक के करमाही गांव में कैबिनेट मंत्री डा.महेंद्र सिंह के घर चल रही श्रीमछ्वागवत कथा के समापन पर बुधवार को भंडारा होगा। आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर बुधवार को दोपहर 3:15 बजे करमाही गांव में बने हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से चलकर वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 30 मिनट रुकने के बाद 3:55 बजे हेलीपैड पहुंचकर रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। चार एएसपी, छह सीओ, 12 एसओ, 50 दारोगा, 350 सिपाही और एक कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक दोनों ओर सुरक्षा कर्मियों का पहरा रहेगा। इस बीच एसपी अभिषेक सिंह ने पट्टी में समाधान दिवस समाप्त होने के बाद हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को दोपहर 3:40 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। 45 मिनट रुकने के बाद 4:25 बजे रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को दिन भर तैयारी होती रही। करमाही गांव में मुख्यमंत्री के लिए हेलीपैड बनाया गया है। जबकि उप मुख्मयंत्री के लिए कालूराम इंटर कालेज के पास हेलीपैड बनाया गया है। मंगलवार को दिन भर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी हेलीपैड तैयार कराने में व्यस्त रहे। डीएम मार्कंडेय शाही मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे मंत्री डा महेंद्र सिंह के घर पहुंचे। इसके बाद दोनों हेलीपैड का जायजा लिया। डीएम ने एक्सईएन को हाईटेंशन तार हटाने और डीपीआरओ को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश दिया। डीएम के साथ सीडीओ, एसडीएम पट्टी डीपी सिंह, सीओ नवनीत कुमार नायक ने भी तैयारियों का जायजा लिया। उधर, वीरमऊ एफसीआइ गोदाम से लेकर जोगीपुर गांव तक सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने रात दिन एक कर दिया। जोगीपुर रखहा माइनर नहर की सफाई करा दी गई है। रास्ते से बिजली के खंभों को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। जिले के अलावा प्रयागराज जोन से उपलब्ध फोर्स भी लगाई गई है।

-----------

छावनी में तब्दील करमाही गांव

कैबिनेट मंत्री डा. महेंद्र सिंह के घर आयोजित कार्यक्रम में सीएम के आगन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आया। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वीरमऊ नहर से लेकर करमाही गांव तक जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आने की भी चर्चा रही। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के आगमन को लेकर एडीजी, मंडलायुक्त भी गांव का दौरा कर चुके हैं।

---------

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया है कैंप

करमाही गांव में सीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य महकमा सक्रिय है।. करमाही गांव में कैंप लगाकर लोगों का गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सीएमओ डा. अरविद श्रीवास्तव दो दिनों से गांव में डेरा डालकर सारी व्यवस्था चाक चौबंद करा रहे है। सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम की टीम लगातार गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर रही है।

chat bot
आपका साथी