सीमेंट व्यवसायी के मुनीम और सेल्समैन से छिनैती, बदमाशों की तलाश में दबिश

बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को सीमेंट व्यवसायी के मुनीम और एक सेल्समैन को अपना निशाना बनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:05 AM (IST)
सीमेंट व्यवसायी के मुनीम और सेल्समैन से छिनैती, बदमाशों की तलाश में दबिश
सीमेंट व्यवसायी के मुनीम और सेल्समैन से छिनैती, बदमाशों की तलाश में दबिश

जासं, प्रतापगढ़ : बेखौफ बदमाशों ने बुधवार को सीमेंट व्यवसायी के मुनीम और एक सेल्समैन को अपना निशाना बनाया। उनसे हजारों रुपये की छिनैती कर ली। दोनों घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

संडवा चंद्रिका प्रतिनिधि के मुताबिक अंतू थाना क्षेत्र के जगदीशपुर महुआताल निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र इद्दू किठाकर बाजार में एक सीमेंट एजेंसी पर मुनीम है। वह मंगलवार की रात करीब सात बजे मोटरसाइकिल से घर महुआताल जा रहा था। जैसे ही प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के पास पहुंचा, पीछे से बाइक सवार तीन लोगों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। मुनीम की पिटाई की और लगभग आठ हजार रुपये व मोबाइल छीन कर भोजपुर की तरफ भाग निकले। । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहीं बुधवार को पीड़ित ने थाने पहुंच कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी। एसओ मनोज कुमार तिवारी ने बताया की घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। घटना की जांच की जा रही है।

वहीं बाघराय प्रतिनिधि के मुताबिक प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के टोड़ी का पुरवा निवासी सुजीत कुमार पुत्र प्रताप नारायण तंबाकू का सेल्समैन है। मंगलवार की शाम वह बाघराय थाना क्षेत्र में तंबाकू बेचने गया था। लौटते समय शाम करीब सात बजे धनवसिया गांव के समीप कार पर सवार लोगों ने चालक सुजीत की बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार सेल्समैन गिरकर घायल हो गया। इस दौरान कार सवार बदमाशों ने उसकी जेब में रखे 20 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक कार सवार काफी दूर जा चुके थे। सूचना मिलते ही डायल 112 व चौकी प्रभारी शकरदहा अरविद उपाध्याय मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी