सिचाई विभाग के दफ्तर में घुसकर सहायक अभियंता को पीटा, तोड़फोड़

संसू प्रतापगढ़ डीएम के कैंप कार्यालय के बगल स्थित सिचाई विभाग के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 11:11 PM (IST)
सिचाई विभाग के दफ्तर में घुसकर सहायक अभियंता को पीटा, तोड़फोड़
सिचाई विभाग के दफ्तर में घुसकर सहायक अभियंता को पीटा, तोड़फोड़

संसू, प्रतापगढ़ : डीएम के कैंप कार्यालय के बगल स्थित सिचाई विभाग के दफ्तर में शुक्रवार दोपहर घुसकर साथियों के साथ ठेकेदार ने सहायक अभियंता को मारा-पीटा। अवर अभियंताओं के साथ कर्मचारियों से बदसलूकी की, दफ्तर में तोड़-फोड़ की। देर तक हंगामा चलता रहा। इस मामले में ठेकेदार समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सिचाई विभाग के उपखंड प्रथम के दफ्तर में सहायक अभियंता मुन्नालाल शुक्रवार दोपहर कामकाज निपटा रहे थे। उस समय दफ्तर में अवर अभियंता अविनाश श्रीवास्तव व रवि प्रकाश, वरिष्ठ सहायक अजीत पटेल, प्रधान सहायक इंद्रजीत सिंह भी मौजूद थे। सहायक अभियंता मुन्नालाल का आरोप है कि दोपहर करीब दो बजे ठेकेदार नरेंद्र सिंह निवासी पल्टन बाजार बेटे शनि व दो अन्य लोगों के साथ पहुंचे और वर्ष 2016 में कराए गए काम का 40 हजार रुपये भुगतान करने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने उनकी तैनाती के पहले के काम का कागज प्रस्तुत करने को कहा तो इस पर ठेकेदार अपशब्द कहने लगे।

ठेकदार की मंशा भांपकर सहायक अभियंता मुन्नालाल वीडियो बनाने लगे। इस पर ठेकेदार और उनके साथ आए लोगों ने सहायक अभियंता की पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर अवर अभियंता अविनाश श्रीवास्तव व रवि प्रकाश, कर्मचारी अजीत पटेल, इंद्रजीत सिंह को भी बुरी तरह पीट दिया। कार्यालय में रखे कंप्यूटर, फोटो स्टेट मशीन फेंक दी और जमकर तोड़-फोड़ की। हमलावरों ने जमकर तांडव किया और इसके बाद धमकी देते हुए चले गए। शोर-शराबा सुनकर कर्मचारियों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। कुछ देर में ही कोतवाल, सीओ सिटी अभय पांडेय पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। सभी का बयान लिया गया। इस मामले में सिचाई विभाग के सहायक अभियंता मुन्नालाल ने ठेकेदार नरेंद्र सिंह, उसके बेटे शनि व दो अन्य के खिलाफ मारपीट, धमकी देने की तहरीर दी है। सहायक अभियंता मुन्नालाल ने बताया कि उनकी तैनाती के पहले सिल्ट सफाई का काम कराने का दावा करते हुए पहले ठेकेदार 1.20 लाख रुपये का भुगतान करने का दबाव बना रहे थे। वहीं शुक्रवार को ठेकेदार 40 हजार रुपये का भुगतान करने का दबाव बनाने लगे। इन्कार करने पर उन्हें और जेई व कर्मचारियों को मारा-पीटा, दफ्तर में तोड़फोड़ की। सीओ सिटी अभय पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली है, जिसके आधार पर ठेकेदार व उनके बेटे एवं दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया गया है। पुलिस आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी