बाइक सवार हमलावरों ने भट्ठा मालिक को मारी गोली, रेफर

रानीगंज थाना रानीगंज क्षेत्र के गाजी का बाग तिराहे के पास शनिवार को शाम करीब साढ़े चा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 09:44 PM (IST)
बाइक सवार हमलावरों ने भट्ठा मालिक को मारी गोली, रेफर
बाइक सवार हमलावरों ने भट्ठा मालिक को मारी गोली, रेफर

रानीगंज: थाना रानीगंज क्षेत्र के गाजी का बाग तिराहे के पास शनिवार को शाम करीब साढ़े चार बजे मछली के बच्चे के खरीदने के दौरान हुए विवाद में ग्राहक और मछली विक्रेता में मारपीट होने लगी। इसी दौरान मछली विक्रेता के पक्ष से पहुंचे भट्ठा मालिक को मछली खरीदने आए ग्राहक ने गोली मार दी। इसके बाद ग्रामीणों ने हमलावरों को दुकान में बंधक बनाकर मारा-पीटा। उधर, घायल भट्ठा मालिक को एसआरएन हास्पिटल रेफर कर दिया गया। अंतू थाना क्षेत्र के भदौसी गांव निवासी सर्वेश सिंह सचिन के साथ बुलेट से रानीगंज थाना क्षेत्र के गाजी का बाग स्थित दिनेश एवं आदिल सुहैल के यहां मछली का बच्चा खरीदने आया था। मछली के बच्चे की क्वालिटी को लेकर सर्वेश सिंह का दिनेश व आदिल सुहैल से विवाद होने लगा। इसी बीच सर्वेश सिंह के साथ आए सचिन ने अपने मामा सुरेश निवासी केशवापुर को बुला लिया। फिर सर्वेश व आदिल के बीच मारपीट होने लगी। इतने में थरिया गांव निवासी ईंट भट्ठा मालिक वसीम अहमद(42) पुत्र जाहिद भी पहुंच गए। फिर बात बढ़ गई और दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। आरोप है कि इस दौरान सर्वेश सिंह ने लाइसेंसी रिवाल्वर से वसीम अहमद पर तीन फायर किया। वसीम के गोली, पीठ व जांघ के नीचे पैर में लगी। वसीम घायल होकर गिर पड़े। इसी बीच आक्रोशित लोगों ने सर्वेश सिंह, सचिन व सुरेश को पकड़ लिया और दुकान में बंधक बनाकर उन्हें मारने पीटने लगे। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर एसएसआइ योगेश चतुर्वेदी व फोर्स के साथ सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल वसीम को सीएचसी रानीगंज भिजवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल वसीम को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से एसआरएन हास्पिटल रेफर कर दिया गया। उधर, घटनास्थल पर तनाव के कारण सीओ रानीगंज व फतनपुर पुलिस के साथ देर शाम तक मौके पर डटे रहे। दूसरी ओर हमलावर सर्वेश सिंह, सचिन व सुरेश को पुलिस थाने ले आई। पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया और सर्वेश की रिवाल्वर व बुलेट को कब्जे में ले लिया। सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी का कहना है कि सर्वेश मनचाही मछली खरीदना चाह रहे थे। जबकि मछली विक्रेता अपने मुताबिक दे रहा था। इसी बात को लेकर सर्वेश सिंह व आदिल में विवाद हुआ। इस पर लोग सर्वेश सिंह को मारने पीटने लगे। फिर सर्वेश ने लाइसेंसी रिवाल्वर से वसीम अहमद को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल घटना की वजह की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी