कुत्ते को बचाने में बाइक पलटी, महिला की मौत

फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा बाजार निवासी रानी (45) पत्नी सुरेश शिल्पकार अपने पुत्र पवन कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:09 AM (IST)
कुत्ते को बचाने में बाइक पलटी, महिला की मौत
कुत्ते को बचाने में बाइक पलटी, महिला की मौत

फतनपुर थाना क्षेत्र के सुवंसा बाजार निवासी रानी (45) पत्नी सुरेश शिल्पकार अपने पुत्र पवन कुमार के साथ पत्थर का सिल लोढ़ा बेचने बाइक से सुवंसा बाजार से गाजी की बाग की ओर जा रही थी। वहीं शुक्रवार को दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे फतनपुर थाना क्षेत्र के सेनापुर पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर स्वान को बचाने में बाइक फिसल गई। इससे मां-बेटा सड़क पर गिर गए। दोनों को सीएचसी गौरा लाया गया। वहां पर रानी के सिर में अधिक चोट लगने से डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि पवन कुमार बाल-बाल बच गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में उपचार के बाद उसे घर भेजा गया। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था इधर पत्नी की मौत की सूचना पर उसका पति सुरेश कुमार व स्वजन अस्पताल पहुंचे। चीख-पुकार मच गई। मृतिका के तीन पुत्र पवन, अमन, अंतिम व दो पुत्रियां चांदनी व रोशनी है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साइकिल से गिरकर युवक की मौत

महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार के पास शुक्रवार की दोपहर अचानक साइकिल सवार एक युवक सड़क पर गिर पडा। जब तक लोग उसे उपचार के लिए ले जाते, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। लोगों के काफी प्रयास के बाद उसकी पहचान लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ढिगवश गांव निवासी वकील अहमद 32 पुत्र हबीब के रूप में हुई। युवक के साथ एक 10 वर्षीय बालक भी साइकिल पर था।

chat bot
आपका साथी